Secular to tell Hinduism to just lie down and die.


Some Times By: Santosh Bhatt

Put another way, if you decide to fight, you change; if you don’t fight, you could be digested or annihilated. 

Which is the right choice for Hindus to make? 


Stupid Secular has no answer to this question, and does not even try to understand why Dayanand Saraswati, Aurobindo, Vivekananda and Savarkar wrote the way they did. 


They were essentially seeking the answer to the dilemma I have stated above, and this is a dilemma we are yet to evolve.


Some secular also tries to position  Gandhi, Ambedkar, Lohia and Tagore as representing rival approaches to the above four, but this is a mythical separation. For they too were engaged with the same dilemma.


Gandhi, an apostle of non-violence, may have come to different tentative conclusions, but he was grappling with the same dilemma of how to make Hindus strong. 


Wasn’t it Gandhi who said that the average Hindu was a coward, and the average Muslim a bully? 


What else was this but a restatement of what Vivekananda or Savarkar may have said in different words? 


Gandhi also sought strength, but differently. 


He let loose violence on himself (his fasts, his advice to independent India to disband its army), which is like an open invitation to enemies to defeat you. 


Gandhi failed to ask himself what happens when your opponent refuses to accept the spiritual basis of your defiance? 


Did Gandhi’s internal violence to himself prevent Jinnah from getting his way? 


Would Hitler have offered peace if, the Poles or the British, had dropped their arms and accepted death in the hope of changing Hitler’s heart?


For that matter, did Ambedkar not construct an artificial people by embracing neo-Buddhism for Dalits, when Dalits were as diverse as caste Hindus? 


How is this construct any different from what a Vivekananda may have proposed to Hindus?


The fact is all Hindus saw weaknesses in themselves, and tried to build a strength they saw in the adversary, whether it was Islam or Hinduism itself (as in the case of Ambedkar). 


Ambedkar critiques Hinduism in the same harsh way as a Dayananda Saraswati or Savarkar critiqued Islam and Christianity. 


Ambedkar positioned Hindiusm as the “other” just as Secular do , and did with the Abrahamic religions.


In a sense, Secular raises a key question without realising it or explicitly mentioning it: 


How Hindu can you remain when you face an existential threat and decide to fight it? 


Can you hold your own against aggressive Abrahamic faiths – whether evangelising Christianity or jihadi Islam – by being passive and submissive?


The Jews changed after the holocaust, and became a different (aggressive and combative) people in Israel. The Sikhs too became that when they decided to stand their ground against Islam. 


Modern-day Hindus too will have to find their own answers – and in this they face the same dilemmas that Dayananda Saraswati, Sri Aurobindo, Swami Vivekananda and Veer Savarkar tried to resolve in their own way. 


They tried to retain the essentials of what it meant to be Hindu without opting for the passivity and submissiveness that allowed rivals to walk all over them over a millenium of Islamic depredations and British colonialism.


The dilemma is not resolved yet, and is a work in progress. 


Today, the fight is against new enemies, against American Orientalism (to use Rajiv Malhotra’s term), neo-colonialism, post-Orientalist Hinduphobia, aggressive evangelisation, and jihadi terrorism – not to speak of the strenuous efforts of Secular to tell Hinduism to just lie down and die.

Open Letter to Pappu Rahul Gandu. 


राहुल गांधीसांसद/ महासचिव

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस


राहुल, आज आप का #JNU में दिया भाषण सुना और मजबूर हुआ ये पत्र लिखने को।आज आपने महज दो हजार छात्रो के सामने ही भाषण नहीं दिया बल्कि आपने छात्र के लिबास में वहां घूम रहे राष्ट्र विरोधी ताकतों को भी सम्बल प्रदान कर दिया कि हिंदुस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर उस राजनैतिक दल को कोई आपत्ति नहीं है जिसने आजादी के बाद 60 सालो तक इस देश की कमान संभाली है और भविष्य में भी इस देश की कमान सँभालने को अपना स्वाभाविक हक़ मानती है।


राहुल,आपने #JNU में कहा कि छात्रो की आवाज दबाने वाला सबसे बड़ा राष्ट्रद्रोही है। आपका मतलब हिंदुस्तान की न्यायपालिका ने आप की ही सरकार के दौरान जिस आतंकवादी अफजल गुरु को फाँसी दी थी उसको नाजायज मान कर उसे शहीद का दर्जा देने वाले राष्ट्रद्रोही पर अगर सरकार कार्यवाही करती है तो क्या वो सरकार राष्ट्रद्रोही सरकार है।


#Rahulgandhi आप ने कहा कि युवा अपनी बात कहते है तो सरकार उन्हें देशद्रोही कहती है। आप का मतलब है कि “कितने अफजल तुम मारोगो-हर घर से अफजल निकलेगा” के नारे लगाने वाले और… “हमको चाहिए आजादी” के नारे लगाने वालो को सरकार ताम्रपत्र से सम्मानित करना था ?


रोलिंस कालेज से स्नातक और केम्ब्रिज विश्वविद्यालय से मिली एम्फिल की डिग्री आप को किस पढाई पर मिली मैं ये नही जानता पर इतना जरूर लगता है कि आज का आप का भाषण न आपकी दादी स्व.इंदिरा गांधी को पसंद आया होगा और न आप के पिता स्व.राजीव गांधी को।


उन्हें भी आज शायद यही लगा होगा की उन्हें आप को हिंदुस्तान के किसी सरकारी स्कूल में पढ़ाना था जहाँ और कुछ पढ़ाया जाय या न पढ़ाया जाय… राष्ट्रभक्ति के भाव और उसका प्रकटीकरण जरूर सिखाया जाता है।


आप मेरी इस समीक्षा को मेरे भाजपाई होंने से जोड़ कर प्लीज ख़ारिज मत कीजियेगा। हाँ मैं हूँ भाजपाई….#BJP …। पर भाजपाई होने से पहले एक हिंदुस्तानी हूँ और आप ने आज मेरे जैसे करोडो हिन्दुस्तानियो का दिल दुखाया है।हिंदुस्तान को गाली और पाकिस्तान के लिए दुआ मांगने वालो के साथ आप का खड़ा होना वाकई एक सच्चा हिंदुस्तानी होने की वजह से शर्म से आज मेरा सर झुक गया।


आज आपके एक भाषण ने वो कर दिया जो पाकिस्तान की पूरी आईएसआई और सैकड़ो हाफिज सईद नहीं कर पाये…। वो है हम हिंदुस्तानियो का मनोबल तोड़ना…देश के सैनिको के मन में इस प्रश्न को पैदा करना कि वो अपनी जान की बाजी किसके लिए और क्यों लगा रहे है..?


मैंने सीताराम येचुरी को कोई पत्र नहीं लिखा क्यों कि वो वही कह रहे है जिसकी मुझे उनसे उम्मीद थी…पर आप से इस भाषण की उम्मीद नहीं थी मुझे।#sitaramyechury


राहुल .आप नरेंद्र मोदी से नफरत कीजिये वो आप का हक़ है पर..देश से आप प्यार करेंगे ये तो उम्मीद हम रख सकते है न…..आप भारतीय जनता पार्टी को खूब भला बुरा बोलिये…वो भी आप का हक़ है मगर…राहुल जी… देश को भला बुरा बोलने वालो के साथ आप नहीं खड़े होंगे ये उम्मीद तो हम रख ही सकते है न…फिर क्यों…आखिर क्यों..??


राहुल #JNU मामले में आप दो दिन चुप रहे तो लगा कि आप भी भारत जिंदाबाद करने वालो के साथ है…मगर जब आपने बोला तो अफसोस… आपने देश को आतंकवाद के मामले में दो भाग में बाँट दिया…।


भारत की विश्व भर में आतंकवाद के मुद्दे पर छेड़ी गई लड़ाई को घरेलू मोर्चे पर ही आपने कमजोर कर दिया।


जरा सोच के देखियेगा कि आप के एक भाषण ने कश्मीर मुद्दे पर भारत को कितनी क्षति पहुचाई है ?


इशरत जहाँ आतंकवादी थी ये हेडली की गवाही से एक बार फिर साबित हुआ है। अब आप अपनी और अपनी पार्टी के पिछले बयानों और क्रियाकलापो पर चिंतन कीजिए। नफरत के हद तक मोदी विरोध की तीब्र इच्छा और प्रयास ने आप को देश द्रोहियो के कवच-कुंडल की तरह तो नहीं खड़ा कर दिया है…? चिंतन कीजिये


मुझे आप की राष्ट्रभक्ति पे प्रश्नचिन्ह लगाने का कोई हक़ नहीं है और न मैं कोई प्रश्नचिन्ह लगा रहा हूँ…। मुझे आपकी राष्ट्रभक्ति के प्रकटीकरण के उस तरीके पर एतराज है जो दुश्मनो का मनोबल बढाये और राष्ट्रभक्तो का मनोबल तोड़े। ये तब भी होता है जब देश का प्रधानमंत्री विश्व मंच पर आतंकवाद के खात्मे का नारा दे कर पूरे विश्व को एक करता है और उसके घर लौटने से पहले आप उसकी छिछालेदर में जुट जाते है।


दिग्विजय सिंह की क्लास में जहाँ आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को “ओसामा जी” कह कर बुलाने की शिक्षा दी जाए वो क्लास ठीक नहीं है।


राहुल अभी एक न्यूज़ चॅनल ने दिल्ली में सर्वे कराया जिसमे उसने आप की लोकप्रियता सात प्रतिशत बताई।मुझे लगता है कि यह आंकड़ा दिल्ली में आपकी पार्टी को मिलने वाले व्होट प्रतिशत से भी बेहद कम है।आप और आपकी पार्टी ने इस सर्वे को नकारा नहीं है। 


तो अगर ये सर्वे सही है तो भाजपाई हो कर भी मेरी सलाह है कि आप अपने काम करने का बाकी तरीका बदले या न बदले मगर अपनी राष्ट्रभक्ति के प्रस्तुतिकरण के तरीके पर आत्मचिंतन अवश्य कीजिये।


क्यों कि अगर आपके इस प्रगटीकरण और भाषण से हाफिज सईद और जकी उर रहमान लखवी पाकिस्तान में बैठ कर खुश हो रहे है तो कही न कही कुछ गड़बड़ जरूर है…।


और कुछ नहीं तो अपने भाषण लिखने वाले को तो आज ही बदल डालिये.. प्लीज ….


भवदीय

एक राष्ट्रभक्त