Know Your Enemy. Kashmir File A Film Review


कश्मीरफाइल्स


किसी फिल्म की समीक्षा आजतक नहीं लिखी क्योंकि उतना तकनीकी ज्ञान है नहीं, लेकिन आज जब ये फ़िल्म देखी तो जो समझ आया वो लिखने का प्रयास किया है।

19 जनवरी 1990 वो दिन जब कश्मीरी हिंदुओं को

केवल तीन विकल्प दिए गए थे

धर्म परिवर्तन करो,
कश्मीर छोड़ो या
मरने के लिये तैयार रहो..

साथ में खेलने वाले, पड़ोस में रहने वाले, एक हिंदू शिक्षक से शिक्षा ग्रहण करने वाले तक ने अपने उन कश्मीरी हिंदुओं को मारने, मरवाने में कोई कोताही नहीं बरती जिनके साथ वो बरसों से रह रहे थे।

कश्मीर में अलगाववादी नेताओं, आतंकवाद को पनपने, फलने फूलने, पालने पोसने का पूरा इंतज़ाम “सरकारी” था।

ऐसा करने वाली केंद्र और जम्मू कश्मीर में सरकारें किस पार्टी, परिवार की रही हैं सबको पता है।(Khangress, and Abdulla, Mufti)

विशेष बात ये रही कि अपने ईको सिस्टम का भरपूर उपयोग करते हुए, मीडिया मैनेजमेंट करके खबरों को “चलनी” लगाकर और झूठ को सच बताकर पूरी दुनिया को परोसा गया।

फ़िल्म में एक डायलॉग है “जब तक सच जूते पहनता है, तब तक झूठ सारी दुनिया का चक्कर लगा चुका होता है”

जिन तथाकथित अलगाववादी नेताओं को गो लि यों से भून दिया जाना चाहिए था, जेल की सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए था उन्हें बाक़ायदा दिल्ली बुलाया जाता था, उनके साथ गलबहियां की जाती थीं, उन्हें “आज़ादी के लड़ाके” कहा जाता था। (Hindu killer and terrorist ki jagah )

फ़िल्म पूरे समय बाँधे रखती है, फ़िल्म का नायक जो जेएनयू में पढ़ता है और उसे वहाँ “आज़ादी” का जो मतलब समझाया जाता है वही नैरेटिव बरसों बरस सभी के दिलो दिमाग में सेट किया गया, उस झूठ को चाशनी में लपेटकर बड़े बड़े चाटुकार शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों ने देश की जनता को परोसा है।

असली आतंकी वो नहीं जो हथियार हाथ में लेकर निर्दोषों के प्राण ले लेता है, असली आतंकी ये “सफेदपोश” लोग हैं जो देश के सिस्टम में बरसों तक बैठे थे और इन्होंने सिस्टम को इतना सड़ाया, गलाया कि उसकी बदबू से घबराकर ही एक साधारण भारतीय ने उससे दूरी बनाए रखना ज़्यादा उचित समझा।

इसी नैरेटिव की नायक द्वारा ही धज्जियाँ उड़ाते हुए देखना अपने आपमें एक अनूठा अनुभव है,,.

जेएनयू के ऑडिटोरियम में “आज़ादी के इन दरिंदो के सामने कश्मीर का सच बताना मन मस्तिष्क को झकझोरकर रख देनेवाला है।

एक अलगाववादी नेता का ये कहना कि – “नेहरूजी और अटलजी मुल्क के दो ऐसे (प्रधानमंत्री) थे जो चाहते थे कि लोग उनसे प्रेम करें, लेकिन देश के आज के प्रधान मंत्री ये चाहते हैं कि इस मुल्क के लोग उनसे डरें”
यही बात तो उन्होंने स्वयं कही भी थी “कुछ लोगों को तो डरना पड़ेगा”
इन्हीं “डरे हुए (?)” लोगों का असली रूप 2014 से पूरा देश देख रहा है।

बहुतों के चेहरों से नकाब उतरे हैं और हमने उन्हें प्रमुख मंत्री बनाया ही इसीलिए था कि कुछ लोग उसने डरें और वो उन्होंने कर दिखाया है।

जिस धारा 370 के बारे में तमाम सेकुलर नेता कसमें खाते थे कि वो इस जनम में तो क्या, अगले किसी जनम में भी खत्म नहीं कर पायेंगे वो भी उन्होंने ख़तम करके दिखा दीया है।

एक के बदले 10 गो लि याँ चलाई जा रही है, शांति के कबूतर उड़ाना, लव लेटर सब बंद कर दिए गए हैं, पाकिस्तान अब कश्मीर का राग अलापना भूल गया है, दो दो बार पाकिस्तान को घर में घुसकर मा रा है, पूरी दुनिया के सामने उसे नंगा कर दिया गया है,

पाकिस्तान के हिमायती हमारे देश के गद्दारों की पहचान उजागर होती जा रही है।

इस फ़िल्म को अवश्य देखने जाईये, अपने मित्रों, परिजनों, 14 वर्ष के ऊपर के बच्चों के साथ देखने जाईये, एक बार, दो बार, तीन बार जितनी बार आपका मन करे फ़िल्म देखिये, सीखिये, समझिये..

जीवन में पहली बार इतने सारे लोगों, मित्रों को एक फ़िल्म के दौरान और फ़िल्म देखने के बाद रोते देखा है, स्वयं भी रोया हूँ..

बस एक बार तो अवश्य देखिये 🙏

In Pakistan, women are called awra. or Aurat means Vagina..


SOME TIMES BY  ; SAM HINDU    August 6 at 12:01pm
Only thing Islam Invented is in the picture.. Oooops that is also infidel invention.. my mistake..

Women in Islam are seen as sexual beings. Every part of their body is thought to be erotic. Every square inch of her, is sexual. She must cover from head to toe, because her entire body is perceived to be private parts.

In Pakistan, women are called awra. Awra or aurat means the part of the body that has to be covered. Exposing the Awra is unlawful in Islam and is regarded as sin. Etymologically, the term Awra derives from the root ‘a-w-r which means “defectiveness”, “imperfection”, “blemish” or “weakness” – however the most common English translation is “nakedness”.

The Islamic regime of Iran calls women zaifeh. It’s the feminine for “weak.” This implies also mental weakness since according to Muhammad women are deficient in intelligence. This sums up the status of woman in Islam. You can’t be more explicit than this.

In a society that women are seen as weak, defective and private part, any contact that they may have with men is deemed to be sexual and unlawful.

Women in Muslim countries are segregated.  From the very childhood boys and girls are kept apart. They don’t play with each other, don’t go to school with each other, .

A Muslim woman’s entire body is private part. So if you shake hand with her it is the same as touching her crotch. If she displays her hair, it is as exposing her pubic hair.  Everything in her is sexual and private part.

In Islam women are the namoos (ناموس) of their male relatives. Namoos can be roughly translated as honor, but with a sexual connotation. The namoos of a Muslim hinges on protecting his female kin from prying eyes.

 If a woman displays her beauty or talks to a stranger man, the namoos of all her male relatives is injured. The only way to redeem an injured namoos is to wash the stain with blood.

Patriarchal societies produce men with devalued sense of self. Therefore, a Muslim man’s “honor,” depends almost entirely on how he can keep his female dependants under leash.

 Should he fail to do that he is shamed. He knows that everyone will be talking about him and laughing at him behind his back.

He can restore his namoos by killing the woman who has been “defiled.” The Islamic society does not look down at such a man, but rather he is lionized as having ghairat (pride, sense of honor).

The question is how to stop this insanity. Now that we know the root cause of this problem the answer is obvious. The problem is Islamic misogyny.

We can’t expect more from a society that treats its women as deficient in intelligence, weak and a defective thing that has to covered. Where women are dehumanized and sexualized honor killing is the outcome.

In Islam, the age of Maturity for a girl is 9 years and for a Boy is 15 years. This means that a 9-year-old girl and a 15-year-old  boy are considered to have the same level of maturity.

Now, if girl reaches Maturity Six years earlier than Boy, Then why did God place men in charge of women? Was there something wrong with God’s Judgment?

Honor killing is not the only problem affecting Islamic countries. Dictatorship, violence, terrorism, poverty, human rights abuses, and a host of other problems that are endemic in Muslim countries are all due to teachings of Islam.

 Muslims do Honor Killing of their own Daughters or Sisters which is Horrible act of Killing, Some one please Explain me what is Honor in Killing your own family members ?

The Qur’an likens a woman to a field (tilth), to be used by a man as he wills: “Your women are a tilth for you (to cultivate) so go to your tilth as ye will” (2:223).

The Qur’an also declares that a woman’s testimony is worth half that of a man: “Get two witnesses, out of your own men, and if there are not two men, then a man and two women, such as ye choose, for witnesses, so that if one of them errs, the other can remind her” (2:282).

It allows men to marry up to four wives, and have sex with slave girls also: “If ye fear that ye shall not be able to deal justly with the orphans, marry women of your choice, two or three or four; but if ye fear that ye shall not be able to deal justly (with them), then only one, or (a captive) that your right hands possess, that will be more suitable, to prevent you from doing injustice” (4:3).

It rules that a son’s inheritance should be twice the size of that of a daughter: “Allah (thus) directs you as regards your children’s (inheritance): to the male, a portion equal to that of two females” (4:11).

Worst of all, the Koran tells husbands to beat their disobedient wives: “Men are in charge of women, because Allah hath made the one of them to excel the other, and because they spend of their property (for the support of women). So good women are the obedient, guarding in secret that which Allah hath guarded. As for those from whom ye fear rebellion, admonish them and banish them to beds apart, and scourge them” (4:34).

It allows for marriage to pre-pubescent girls, stipulating that Islamic divorce procedures “shall apply to those who have not yet menstruate” (65:4). 

Muslim don’t take pride in education or achievements and to strive for excellence in science but their pride is between two legs of their own female members instead between two ears..pathetic..

There is one obvious solution for all these problems, but it is politically incorrect to say it. The problem is Islam, and the solution is to get rid of it. This required telling the truth about this faith and criticizing it in the same way that Christianity and all other faiths have been criticized.

 However, while it is okay for Moslims  to criticize every other faith on earth ,but  criticizing Islam AND MOHAMMAD’S ACT  is big no no.  Ride on the same bus WITH fellow citizen who happens to be female is taboo.,

 And don’t shake hand or have eye contact. Any contact with women can arouse the filthy  Moslim men sexually, which would not only cause him to sin and he can rape , but also would dishonor her male relatives.

The Quran (4:34) says men are in charge of women. The same verse says “good women are the obedient, guarding in secret that which Allah hath guarded.”

The secret is their awra. Since in Islam the woman’s whole body is considered to be sexual, they must cover every part of their body and avoid contact with stranger men. Verse 24:31 says believing women must lower their gaze, be modest and they should draw their veils over their bosoms and not display their beauty to strangers.

In the west, one can shake hand with a woman, dance with her and even kiss her on the cheek, and none of that is considered to be sexual.

Market is King of Ponzzi Scheme


There is nothing scientific about so called economics.

All we need is some data collection coordinators and common sense from workers on the factory floors.

We taxpayers are paying some 400+ PhD and some 10k employees at the Fed, for many we are paying their pensions for life!!! Where were those PhDs, when the inflation was going up then???!!! Now, they are out just destroying economy – does not take high school diplomas!!!

From community colleges to Harvard have infested society with swamp or talking degrees (so called MBAs – the worst!!!); talkers, takers, thieves, parasites of society!!!

Heavy shorting by the hundreds of billions by about 30-40 of the big hedge funds. They been doing this for the last 2 years.

This so called market is nothing but a criminal enterprise network with so called analysts, so called strategists, so called economists, …. hedge funds (that bill ackman!!!) all are nothing but talkers, takers, thieves, parasites of society.

This so called market is the King of Ponzi scheme with luring $$$ and gaining from panic selling and trapping dead money and sucking blood from makers (workers, engineers, scientists, artists) , based on nothing but oversold and overbought, OR, pumping and dumping evil, OR, so called economic cycles!!!

None of those crooks have gone to jail!!! What the SEC has done???!!! Sleeping with those criminals, Yes, to investigate the pumping and dumping evil core instead!!!

Unwanted Advice


For Family and Friends Kids and all young kids. And to all Readers

Unwanted ADVICE TO ALL EMPLOYEES :

  1. Build a home earlier. Be it rural home or urban home. Building a house at 50 is not an achievement. Don’t get used to government houses. This comfort is so dangerous. Let all your family have good time in your house.
  2. Go home. Don’t stick at work all the year. You are not the pillar of your department. If you drop dead today, you will be replaced immediately and operations will continue. Make your family a priority.
  3. Don’t chase promotions. Master your skills and be excellent at what you do. If they want to promote you, that’s fine if they don’t, stay positive to your personal.
    development.
  4. Avoid office or work gossip. Avoid things that tarnish your name or reputation. Don’t join the bandwagon that backbites your bosses and colleagues. Stay away from negative gatherings that have only people as their agenda.
  5. Don’t ever compete with your bosses. You will burn your fingers. Don’t compete with your colleagues, you will fry your brain.
  6. Ensure you have a side business. Your salary will not sustain your needs in the long run.
  7. Save some money. Let it be deducted automatically from your payslip.
  8. Borrow a loan to invest in a business or to change a situation not to buy luxury. Buy luxury from your profit.
  9. Keep your life,marriage and family private. Let them stay away from your work. This is very important.
  10. Be loyal to yourself and believe in your work. Hanging around your boss will alienate you from your colleagues and your boss may finally dump you when he leaves.
  11. Retire early. The best way to plan for your exit was when you received the employment letter. The other best time is today. By 40 to 50 be out.
  12. Join work welfare and be an active member always. It will help you a lot when any eventuality occurs.

13.Take leave days utilize them by developing yr future home or projects..usually what you do during yr leave days is a reflection of how you’ll live after retirement..If it means you spend it all holding a remote control watching series on Zee world, expect nothing different after retirement.

  1. Start a project whilst still serving or working. Let your project run whilst at work and if it doesn’t do well, start another one till it’s running viably. When your project is viably running then retire to manage your business. Most people or pensioners fail in life because they retire to start a project instead of retiring to run a project.
  2. Pension money is not for starting a project or buy a stand or build a house but it’s money for your upkeep or to maintain yourself in good health. Pension money is not for paying school fees or marrying a young wife but to look after yourself.
  3. Always remember, when you retire never be a case study for living a miserable life after retirement but be a role model for colleagues to think of retiring too.
  4. Don’t retire just because you are finished or you are now a burden to the company and just wait for your day to die. Retire young or whilst energetic to enjoy waking up for a cup of coffee, enjoy the sun, receive money from your business, visit nice place that you missed and spend good time with family. Those who retire late, spend about 95% of their time at work than with their family and that’s why they see it difficult to spend time with their family when they retire but end looking for another job till they die. If they don’t get another job, they die early.
  5. Retire at your house than at government accommodation so that when you retire you can easily fit into the society that raised you. It’s not easy to adjust to live in a location after spending more years at company house or at government house.
  6. Never let your employment benefits make you forget about your retirement. Employment benefits are just meant to make you relax, get finished whilst time is moving. Remember when you retire no one will call you boss if you don’t have a viable business.
  7. Don’t hate to retire because one day you will retire either voluntarily or involuntarily.

Hope this will help you look at life Positively…….

महारानी द्रोपदी का एक ही पति था युधीष्ठिर, पांचाल नरेश की बेटी होने के कारण उसे पांचाली कहा जाता है :


महारानी द्रोपदी का एक ही पति था युधीष्ठिर, पांचाल नरेश की बेटी होने के कारण उसे पांचाली कहा जाता है :

कौन कहता है कि द्रौपदी के पांच पति थे 200 वर्षों से प्रचारित झूठ का खंडन -👇👇👇
द्रौपदी का एक ही पति था- युधिष्ठिर

जर्मन के संस्कृत जानकार मैक्स मूलर को जब विलियम हंटर की कमेटी के कहने पर वैदिक धर्म के आर्य ग्रंथों को बिगाड़ने का जिम्मा सौंपा गया तो उसमे मनु स्मृति, रामायण, वेद के साथ साथ महाभारत के चरित्रों को बिगाड़ कर दिखाने का भी काम किया गया। किसी भी प्रकार से प्रेरणादायी पात्र – चरित्रों में विक्षेप करके उसमे झूठ का तड़का लगाकर महानायकों को चरित्रहीन, दुश्चरित्र, अधर्मी सिद्ध करना था, जिससे भारतीय जनमानस के हृदय में अपने ग्रंथो और महान पवित्र चरित्रों के प्रति घृणा और क्रोध का भाव जाग जाय और प्राचीन आर्य संस्कृति सभ्यता को निम्न दृष्टि से देखने लगें और फिर वैदिक धर्म से आस्था और विश्वास समाप्त हो जाय। लेकिन आर्य नागरिको के अथक प्रयास का ही परिणाम है कि मूल महाभारत के अध्ययन बाद सबके सामने द्रोपदी के पाँच पति के दुष्प्रचार का सप्रमाण खण्डन किया जा रहा है। द्रोपदी के पवित्र चरित्र को बिगाड़ने वाले विधर्मी, पापी वो तथाकथित ब्राह्मण, पुजारी, पुरोहित भी हैं जिन्होंने महाभारत ग्रंथ का अध्ययन किये बिना अंग्रेजो के हर दुष्प्रचार और षड्यंत्रकारी चाल, धोखे को स्वीकार कर लिया और धर्म को चोट पहुंचाई।
अब ध्यानपूर्वक पढ़ें।

विवाह का विवाद क्यों पैदा हुआ था:–

(१) अर्जुन ने द्रौपदी को स्वयंवर में जीता था। यदि उससे विवाह हो जाता तो कोई परेशानी न होती। वह तो स्वयंवर की घोषणा के अनुरुप ही होता।

(२) परन्तु इस विवाह के लिए कुन्ती कतई तैयार नहीं थी।

(३) अर्जुन ने भी इस विवाह से इन्कार कर दिया था। “बड़े भाई से पहले छोटे का विवाह हो जाए यह तो पाप है। अधर्म है।” (भवान् निवेशय प्रथमं)

मा मा नरेन्द्र त्वमधर्मभाजंकृथा न धर्मोsयमशिष्टः (१९०-८)

(४) कुन्ती मां थी। यदि अर्जुन का विवाह भी हो जाता,भीम का तो पहले ही हिडम्बा से (हिडम्बा की ही चाहना के कारण) हो गया था। तो सारे देश में यह बात स्वतः प्रसिद्ध हो जाती कि निश्चय ही युधिष्ठिर में ऐसा कोई दोष है जिसके कारण उसका विवाह नहीं हो सकता।

(५) आप स्वयं निर्णय करें कुन्ती की इस सोच में क्या भूल है? वह माता है, अपने बच्चों का हित उससे अधिक कौन सोच सकता है? इसलिए माता कुन्ती चाहती थी और सारे पाण्डव भी यही चाहते थे कि विवाह युधिष्ठिर से हो जाए।

प्रश्न:-क्या कोई ऐसा प्रमाण है जिसमें द्रौपदी ने अपने को केवल एक की पत्नी कहा हो या अपने को युधिष्ठिर की पत्नी बताया हो ?

उत्तर:-

(1)-#द्रौपदी को कीचक ने परेशान कर दिया तो दुःखी द्रौपदी भीम के पास आई। उदास थी। भीम ने पूछा सब कुशल तो है? द्रौपदी बोली जिस स्त्री का पति राजा युधिष्ठिर हो वह बिना शोक के रहे, यह कैसे सम्भव है?

आशोच्यत्वं कुतस्यस्य यस्य भर्ता युधिष्ठिरः ।
जानन् सर्वाणि दुःखानि कि मां त्वं परिपृच्छसि ।।-(विराट १८/१)

द्रौपदी स्वयं को केवल युधिष्ठिर की पत्नि बता रही है।

(2)- वह भीम से कहती है- जिसके बहुत से भाई, श्वसुर और पुत्र हों,जो इन सबसे घिरी हो तथा सब प्रकार अभ्युदयशील हो, ऐसी स्थिति में मेरे सिवा और दूसरी कौन सी स्त्री दुःख भोगने के लिए विवश हुई होगी-

भ्रातृभिः श्वसुरैः पुत्रैर्बहुभिः परिवारिता ।
एवं सुमुदिता नारी का त्वन्या दुःखिता भवेत् ।।-(२०-१३)

द्रौपदी स्वयं कहती है उसके बहुत से भाई हैं, बहुत से श्वसुर हैं, बहुत से पुत्र भी हैं,फिर भी वह दुःखी है। यदि बहुत से पति होते तो सबसे पहले यही कहती कि जिसके पाँच-पाँच पति हैं, वह मैं दुःखी हूँ,पर होते तब ना ।

(3)-और जब भीम ने द्रौपदी को,कीचक के किये का फल देने की प्रतिज्ञा कर ली और कीचक को मार-मारकर माँस का लोथड़ा बना दिया तब अन्तिम श्वास लेते कीचक को उसने कहा था, *”जो सैरन्ध्री के लिए कण्टक था,जिसने मेरे भाई की पत्नी का अपहरण करने की चेष्टा की थी, उस दुष्ट कीचक को मारकर आज मैं अनृण हो जाऊंगा और मुझे बड़ी शान्ति मिलेगी।”

अद्याहमनृणो भूत्वा भ्रातुर्भार्यापहारिणम् ।
शांति लब्धास्मि परमां हत्वा सैरन्ध्रीकण्टकम् ।।-(विराट २२-७९)

इस पर भी कोई भीम को द्रौपदी का पति कहता हो तो क्या करें? मारने वाले की लाठी तो पकड़ी जा सकती है, बोलने वाले की जीभ को कोई कैसे पकड़ सकता है?

(4)-द्रौपदी को दांव पर लगाकर हार जाने पर जब दुर्योधन ने उसे सभा में लाने को दूत भेजा तो द्रौपदी ने आने से इंकार कर दिया। उसने कहा जब राजा युधिष्ठिर पहले स्वयं अपने को दांव पर लगाकर हार चुका था तो वह हारा हुआ मुझे कैसे दांव पर लगा सकता है? महात्मा विदुर ने भी यह सवाल भरी सभा में उठाया। #द्रौपदी ने भी सभा में ललकार कर यही प्रश्न पूछा था -क्या राजा युधिष्ठिर पहले स्वयं को हारकर मुझे दांव पर लगा सकता था? सभा में सन्नाटा छा गया।* किसी के पास कोई उत्तर नहीं था। तब केवल भीष्म ने उत्तर देने या लीपा-पोती करने का प्रयत्न किया था और कहा था, *”जो मालिक नहीं वह पराया धन दांव पर नहीं लगा सकता परन्तु स्त्री को सदा अपने स्वामी के ही अधीन देखा जा सकता है।”-

अस्वाभ्यशक्तः पणितुं परस्व ।स्त्रियाश्च भर्तुरवशतां समीक्ष्य ।-(२०७-४३)

“ठीक है युधिष्ठिर पहले हारा है पर है तो द्रौपदी का पति और पति सदा पति रहता है, पत्नी का स्वामी रहता है।”

यानि द्रौपदी को युधिष्ठिर द्वारा हारे जाने का दबी जुबान में भीष्म समर्थन कर रहे हैं। यदि द्रौपदी पाँच की पत्नी होती तो वह ,बजाय चुप हो जाने के पूछती,जब मैं पाँच की पत्नी थी तो किसी एक को मुझे हारने का क्या अधिकार था? द्रौपदी न पूछती तो विदुर प्रश्न उठाते कि “पाँच की पत्नि को एक पति दाँव पर कैसे लगा सकता है? यह न्यायविरुद्ध है।”

स्पष्ट है द्रौपदी ने या विदुर ने यह प्रश्न उठाया ही नहीं। यदि द्रौपदी पाँचों की पत्नी होती तो यह प्रश्न निश्चय ही उठाती।

इसीलिए भीष्म ने कहा कि द्रौपदी को युधिष्ठिर ने हारा है। युधिष्ठिर इसका पति है। चाहे पहले स्वयं अपने को ही हारा हो, पर है तो इसका स्वामी ही। और नियम बता दिया – जो जिसका स्वामी है वही उसे किसी को दे सकता है,जिसका स्वामी नहीं उसे नहीं दे सकता।

(5)- #द्रौपदी कहती है- “कौरवो ! मैं धर्मराज युधिष्ठिर की धर्मपत्नि हूं।तथा उनके ही समान वर्ण वाली हू।आप बतावें मैं दासी हूँ या अदासी?आप जैसा कहेंगे,मैं वैसा करुंगी।”-

तमिमांधर्मराजस्य भार्यां सदृशवर्णनाम् ।
ब्रूत दासीमदासीम् वा तत् करिष्यामि कौरवैः ।।-(६९-११-९०७)

द्रौपदी अपने को युधिष्ठिर की पत्नी बता रही है।

(6)- #पाण्डव वनवास में थे दुर्योधन की बहन का पति सिंधुराज जयद्रथ उस वन में आ गया। उसने द्रौपदी को देखकर पूछा -तुम कुशल तो हो?द्रौपदी बोली सकुशल हूं।मेरे पति कुरु कुल-रत्न कुन्तीकुमार राजा युधिष्ठिर भी सकुशल हैं।मैं और उनके चारों भाई तथा अन्य जिन लोगों के विषय में आप पूछना चाह रहे हैं, वे सब भी कुशल से हैं। राजकुमार ! यह पग धोने का जल है। इसे ग्रहण करो।यह आसन है, यहाँ विराजिए।-

कौरव्यः कुशली राजा कुन्तीपुत्रो युधिष्ठिरः
अहं च भ्राताश्चास्य यांश्चा न्यान् परिपृच्छसि ।-(१२-२६७-१६९४)

द्रौपदी भीम,अर्जुन,नकुल,सहदेव को अपना पति नहीं बताती,उन्हें पति का भाई बताती है।

और आगे चलकर तो यह एकदम स्पष्ट ही कर देती है। जब युधिष्ठिर की तरफ इशारा करके वह जयद्रथ को बताती है—

एतं कुरुश्रेष्ठतमम् वदन्ति युधिष्ठिरं धर्मसुतं पतिं मे ।-(२७०-७-१७०१)

“कुरू कुल के इन श्रेष्ठतम पुरुष को ही ,धर्मनन्दन युधिष्ठिर कहते हैं। ये मेरे पति हैं।”

क्या अब भी सन्देह की गुंजाइश है कि द्रौपदी का पति कौन था?

(7)- कृष्ण संधि कराने गए थे। दुर्योधन को धिक्कारते हुए कहने लगे”– दुर्योधन! तेरे सिवाय और ऐसा अधम कौन है जो बड़े भाई की पत्नी को सभा में लाकर उसके साथ वैसा अनुचित बर्ताव करे जैसा तूने किया। –

कश्चान्यो भ्रातृभार्यां वै विप्रकर्तुं तथार्हति ।
आनीय च सभां व्यक्तं यथोक्ता द्रौपदीम् त्वया ।।-(२८-८-२३८२)

कृष्ण भी द्रौपदी को दुर्योधन के बड़े भाई की पत्नी मानते हैं।
द्रौपदी का केवल एक ही पति था – युधिस्ठिर। उनका नाम पांचाली इसलिए था क्योकि वो पांचाल नरेश की पुत्री थी, न की पाँच भाइयों की पत्नी। इसके अन्य प्रमाण भी महाभारत में हैं।

अब सत्य को ग्रहण करें और द्रौपदी के पवित्र चरित्र का सम्मान करें।

कम से कम ईश्वर ने जो बुद्धि ,विवेक दिया है उसका प्रयोग भी कर लीजिए। काहे डब्बे में बंद करके धरती में गाड़ दिए है।
वेदों की ओर चले , मनुष्य बने , तार्किक बने।
बाकि आप खुद ,,,,,,,, समझ लीजिए,,,,,,,

तर्कशील बने।*
विज्ञानवादी बने।
भारत को सामर्थ्यशाली बनाएँ !

पर्दाफाश होगा।
आज नही तो कल निश्चित होगा।।

देश के लोगों का मान सम्मान स्वाभिमान छीनने वाले दुश्मनों का सत्यानाश होगा।
जब शेर जागेगा तो लुटेरा गीदड़ दम दबाकर भागेगा।।

अंधविश्वास भगाओ
आत्मविश्वास जगाओ

शिक्षित बनो और शिक्षित करो।

सबेरा और उजाला तब नहीं होता जब सूर्योदय होता है, उसके लिए आंखें भी खोलनी पडती है।

वर्तमान में ऐसा कोई भी शास्त्र नहीं जिसे प्रदूषित न किया गया हो। कहीं न कहीं आपको उन शास्त्रों मे वेद विरूद्ध बातों का प्रक्षेप मिल ही जाता हैं।

“मनुस्मृति” विश्व का आदि मानव धर्मशास्त्र जिसे सर्वाधिक प्रदूषित किया गया है, जिस पर समाज का एक विशेष वर्ग अपना रोष प्रकट कर रहा है, इसका एकमात्र कारण स्वार्थी पोप व विधर्मियों द्वारा शास्त्र में किये गये प्रक्षेप ही हैं।
“यदि किसी राष्ट्र को नष्ट करना हैं, तो उसके इतिहास को नष्ट कर दीजिए, वह राष्ट्र स्वतः नष्ट हो जायेगा।”
ये बात मुझे सार्थक सिद्ध होती प्रतीत हो रही है। भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास को इस प्रकार से दूषित कर दिया गया, कि भारतीय सर्वदा स्वयं के इतिहास के प्रति हीन भावना रखे। वे सर्वदा इस कुंठा में रहे कि उनका इतिहास घृणित इतिहास है, जिसमें गौरवान्वित होने जैसा कुछ नहीं।

महाभारत इस शब्द को सुनकर आपके मन मस्तिष्क में सबसे पहले क्या विचार आते हैं??? एक स्त्री जिसके पांच पति थे।। जिसका चीरहरण हुआ था।। जिसके परिणामस्वरुप एक भीषणकारी युद्ध हुआ।।
परन्तु क्या यह सत्य है??
क्या वास्तविकता में ऐसा कुछ हुआ था??
आक्षेप यह हैं कि माता कुंती ने द्रौपदी को भिक्षा समझकर बांटने के लिए कहा, परन्तु यदि मैं यह कहुं की माता कुंती को ज्ञात था कि उनके पुत्र द्रौपदी के स्वयंवर में ही नहीं गए अपितु उन्होने स्वयंवर में द्रौपदी को जीत भी लिया है, एवं पांडव भिक्षा नही मांगते थे, यदि यह सिद्ध हो जाये तो यह सारे आक्षेप निराधार सिद्ध हो जायेंगे।।
लाक्षागृह में दुर्योधन ने पांडवों की हत्या का षड़यंत्र किया था, परंतु विदूर ने लाक्षागृह के नीचे सुरंग खुदवाकर पाण्डवों की रक्षा का प्रबंध किया। दुर्योधन पहले भी भीम को विष देकर मारने का विफल प्रयास कर चूका था। इसलिये पाण्डु पुत्रों के हितैषी जन ने इस मृत्यु से बचने का उपाय किया। लाक्षागृह में मरने का नाटक किया गया, आयुधागार में आग लगाकर पुरोचन को जलाकर, इसके भीतर छः लोगो को रखकर भाग गये।
आयुधागारमादीप्य दग्ध्वा चैव पुरोचनम्।
षट् प्राणिनो निधायेह द्रवोमोऽनभिलक्षिताः।। (१४७-४)

पाण्डवों को योजनाबद्ध तरीके से द्रुपद की नगरी भेजा गया। विदूर और व्यादेश जी के निर्देशन में, कुंती तो पांचाल मे आई ही इसलिये थी कि कृष्णा की प्राप्ति वधु के रूप में हो जाए और द्रुपद ही वह सहारा थे, जिनके बल पर कुंती को राज्य-प्राप्ति हो सकती थी। दूसरी ओर द्रुपद के लिए अपना प्रतिशोध पूर्ण करने का यही मार्ग था। पाण्डवों को अपना बनाये बिना द्रोण से वह आधा राज्य वापस नहीं ले सकता। अपने प्रतिशोध को पूर्ण करने के लिए वह अपनी पुत्री का विवाह पांडु पुत्र से कराना चाहते थे।

¤ द्रौपदी के स्वयंवर की घोषणा भी पाण्डवों कोे खोजने की मंशा से की गई थी।

जब द्रुपद को लाक्षागृह की सूचना मिली तो वह विलाप करने लगे। उनकी सारी आशाए समाप्त हो गई।
“किं करीष्यामि तू नष्टाः पाण्डवाः पृथा सह।” आदिपर्व (१६६-५६)
तब द्रुपद के गुरु पुरोधा कहने लगे की— “जो पाण्डव माता व बंधु जनों की सेवा व सम्मान करते हैं जो महाबली हैं, वो ऐसे नष्ट नहीं हो सकते। वे अवश्य ही कही सुरक्षित होंगे।
हे महात्मा द्रुपद! मैं एक उपाय बताता हूं जिससे उन्हें खोजा जा सके। एक बार द्रौपदी के स्वयंवर की सूचना उन तक पहुंच जाये तो वे अवश्य भागे चले आयेंगे।
“यत्र वा निवसन्तस्ते पाण्डवा पृथा सह।
दूरस्थाया समीपस्थ स्वर्गस्था वापि पाण्डवाः।।
श्रुत्वा स्वयंवरं राजन समेष्यन्ति न संशयः।
तस्मात् स्वयंवरो राजन् घुष्यतां मा चिरं कृथा।। (१६६-५६)

पुरोधा जी के इस आश्वासन से द्रुपद ने स्वयंवर का मन बना लिया।
सोऽन्वेषमाणः कौन्तेयं पांचाल्यों जन्मेजय।
दृढ़ धनुरनानम्यं क्रियमाण भारत।। आदिपर्व (१८४-९)

तब पांचाल-नरेश ने कुंती पुत्र अर्जुन को खोजने के लिए एक ऐसा दृढ़ धनुष बनवाया जिसे कोई दूसरा झुका न सके।

इदं सज्यं धनुः कुत्वा सज्जैरेभिश्च सायकैः।
अनित्य लक्ष्य यो येद्धा स लब्धा मत्सुतामिति।। (१८५-११)
एक कृत्रिम आकाश यंत्र भी बनवाया गया। उस यंत्र के छिद्र के ऊपर लक्ष्य रखा गया, और पण था कि इसी धनुष से और इन्ही बाणों से लक्ष्य भेदन करना होगा।
सब कुछ एक योजनाबद्ध रुप से हो रहा था।
¤ द्रौपदी के स्वयंवर की कुंती व पुत्र को सूचना ।

एवमुक्तवा निवेश्यैनान् ब्राह्मणस्य निवेशने।
अब्रवीत् पाण्डवश्रेष्ठमृषिर्द्वैपायनस्तदा। (१५५-१७)

लाक्षागृह से निकलने के पश्चात महर्षि वेदव्यास ने उनको एकचक्र नगरी में एक ब्राह्मण के घर ठहरा दिया।
स तत्राकथमद् विप्रः कथान्ते जनमेजय।
पांचालेषु अद्भुताकारं याज्ञसेन्याः स्वयंवरम्।।

कुछ दिनों पश्चात वहां एक विप्र का आगमन हुआ, वह बड़ा विद्वान था। उसने कुन्ती सहित पाण्डवों को बताया कि पांचाल देश में याज्ञसेनी द्रौपदी का अद्भुत स्वयंवर होने जा रहा है।
उन्होने ब्राह्मण वेशधारी (कुंती पुत्रों) को पाण्डवों के मरने व द्रुपद के शोकाकुल होने वा स्वयंवर के वास्तविक उद्देश्य के विषय मे बताया।
तब पुत्राः महात्मनां दर्शनीया विशेषतः।
यदृच्छया तु पांचाली गच्छेद् वा मध्यम पतिम्।।
को ही जानाति लोकेषु प्रजापतिविधिं परम्।
तस्मात् सुपुत्रा गच्छेथा ब्राह्मण्यै यदि रोचते।।

तब उन विप्र ने कहा— हे ब्राह्मणी (कुंती) आपके पुत्र देखने मे अत्यंत सुंदर हैं। पांचाल कुमारी आपके पुत्रो का वरण कर सकती हैं। यदि आपको उचित लगे तो आप अपने पुत्रों के साथ अवश्य पांचाल जाये। यदि आप उचित जाने तो आप भी हमारे साथ चले।
ते वयं साधु पांचालान् गच्छाम यदि मन्यसे। (१६७-६)

यह सुनकर पाण्डवों को स्वयंवर में जाने की इच्छा हुई। तभी माता कुंती ने पुत्रों से पूछा यदि आप चाहो तो पांचाल जाने का प्रबंध करे।
पांचाल जाने का प्रबंध होने लगा तभी महात्मा कृष्णद्वैपायन व्यास उनसे भेंट करने आये।
पांचाल नगरे गत्वा निवसध्वं महाबलाः।
सुखिनो द्रौपदीं प्राप्य भविष्यथ न संशयः।। (१६८-१५)
व्यास जी ने कहा— हे महाबाली वीरों, अब तुम पांचाल नगर में जाकर रहो। द्रौपदी को पाकर तुम लोग सुखी होगे, इससे कोई संशय नहीं।।
उसके पश्चात मार्ग में उन्हें चित्ररथ मिले। जिसके सुझाव पर ही युधिष्ठिर ने महात्मा देवल के छोटे भाई धौम्य को अपने पुरोहित के रूप में प्राप्त किया।
ते समाशंसिरे लब्धा श्रियं राज्यं च पाण्डवाः।
ब्राह्मणं तं पुरस्कृत्य पांचाली च स्वयंवरे।। (१८२-८)

पाण्डवों को पूर्ण विश्वास हो गया की वो अपना राज्य और धन पुनः प्राप्त करने में अधिक समय नही है, स्वयंवर में द्रौपदी भी उन्हें मिल जायेगी।
यहां समस्त प्रयास पुनः राज्य प्राप्ति एवं द्रौपदी की ओर हैं। पाण्डव और कुंती एक योजनानुसार द्रौपदी को प्राप्त करने के उद्देश्य से पांचाल आये थे।
स्वयंवर का दिवस आ गया था। कुंती पुत्र स्वयंवर में गये। जब सारे राजकुमार असफल हो गये तब भीड़ में से निकलकर एक ब्राह्मण (अर्जुन) ने लक्ष्य भेदन किया और प्रण को पूर्ण किया।

माता कुंती जानती थी, कि उनके पुत्र स्वयंवर में गये हैं। माता कुंती चिंतित है, उनके मन में बुरे विचार आ रहे है । की कहीं उनके पुत्रों को पहचान कर धृतराष्ट्र के पुत्रों ने उन्हें मार तो नहीं दिया। यहाँ माता कुंती का चिंतित होना और नकुल सहदेव को साथ लेकर युधिष्ठिर द्वारा अर्जुन की सूचना देने से यह तथ्य पूर्णतः स्पष्ट है।
आप स्वयंवर पूर्ण होने व द्रौपदी को अर्जुन को देने के पश्चात के दृश्य की कल्पना करे। जय जयकार का उद्घोष, जनों की भीड़ है, अर्जुन द्रौपदी को ले जा रह हैं। द्रौपदी राजा की पुत्री थी, तो स्वाभाविक है कि राजकुमारी और अनेक भावी पति राजमार्ग पर जयकारों और घंटा ध्वनि, ढोल नगाड़ो के बीच चल रहे होंगे। तो क्या यह तीव्र ध्वनि उनके निवास स्थान तक नहीं पहुंची होगी?
इत्येवं चिंतयामास सुतस्नेहावृता पृथा।
ब्राह्मणैः प्रविशत् तत्र जिष्णरुर्भार्गववेश्म तत्।।(१८९-४६-४७)

उसी भीड़ के साथ उस मण्डली से घिरे भीम अर्जुन ने उस घर में ऐसे प्रवेश किया जेसे सूर्य बादलों से घिरा हो। उनके आने से पूर्व माता कुंती चिंतित हो उन्हीं का विचार कर रही थी।
¤ पाण्डव भिक्षा नही मांगते थे।।।

प्रश्न यह हैं कि पाण्डवों को भिक्षा मांग कर जीवन यापन करते की क्या आवश्यकता थी?
पाण्डवों के पास धन की कमी नहीं थी। जब पाण्डव लाक्षागृह से भागते हैं, क्या वे दो समय की भूख को मिटाने हेतु अपने साथ धन नहीं ले गये होंगे??
तत्र ते सत्कृतास्तेन सुमहार्हपरिच्छदाः।
उपास्यमानाः पुरुपैरूपुः पुरनिवासिभिः।।(१४५-१०)

पाण्डवों के पास पर्याप्त धन था, उन्हें भिक्षा मानने की कोई आवश्यकता नहीं थी।
ततोविदुरवाक्येन नावं विक्षिप्त पाण्डवाः।
धनं चादाय तैर्दत्तमरिष्टं प्राविशत् वनम्।। (१४०-९-४३०)

“तदन्तर विदुर जी ने पाण्डवों की नाव को वही डुबो दिया एवं धन को लेकर विघ्न बाधाओं से रहित वन में प्रवेश किया।”
जिन्होंने पाण्डवों के लिए सुरंग बनवाने की योजना बनाई। जिसने उनके लिए यंत्र संचालित नाव की व्यवस्था की, क्या उस समर्थ एवं बुद्धिमान ने उनके भावी जीवन के लिये भोजन व छावन की व्यवस्था न की होगी? क्या वे इस कार्य में असमर्थ थे?
¤ पाण्डव तापस के वेश में रहते थे।

जटाः कृत्वाऽऽत्मनः सर्वेवल्कलाजिनवाससः।
सह कुन्तया महात्मानों विभ्रतस्तापसं वपुः।। (१५५-३)

एकचक्रा नगरी में जिस ब्राह्मण परिवार में ये सब रहते थे।
जो बकासुर से उनकी रक्षा के लिये अपने पुत्र भीम की बलि देने के लिये तैयार हो जाती है, इतनी स्वाभिमानी धर्मपरायणा कुंती के पुत्र भीक्षा मांगते कैसे?
¤ चित्ररथ से पाण्डवों का टकराव होता हैं। चित्ररथ उनपर आक्रमण कर देता है। जब पार्थ ने उन्हें बंदी बनाया एवं उनकी पत्नी की प्रक्रिया पर चित्ररथ को मुक्त किया तब चित्ररथ उपकार से दब गया।
गंधर्वजानामश्वानहं पुरुषसत्तम्।
भ्रातृभ्यस्तव तुभ्यं च पृथक्दाता शतं शतम्।। (१६९-४८)

उसने अर्जुन से कहा की मैने आपको मित्र रुप में पा लिया है। मैं इस मित्र के लिये चाक्षुषी नाम की विद्या देता हूँ तथा ५ भ्राताओ को गंधर्व लोक के सौ सौ उत्तम अश्व भेंट करता हूँ।
यदि प्रीतेन मे दत्तं संशये जीवितस्य वा।
विद्याधनं श्रुतं वापि न तद् गंधर्व रोचये।। (१६९-५५)

अर्जुन ने कहा — गंधर्व! यदि तुमने प्रसन्न होकर अथवा प्राण-संकट से मुक्त कर देने के कारण मुझे विद्या, धन वा अस्त्र शस्त्र प्रदान किये है तो मै ऐसा दान नहीं ले सकता।
अर्जुन ने ५०० घोड़े तब स्वीकार किये जब उनके बदले में अर्जुन ने आग्नेयास्त्र चित्ररथ को दे दिया। ये ५०० घोड़े, अर्जुन ने चित्ररथ के पास निक्षेप रख दिये।
ऐसे चरित्र के धनी पाण्डव भिक्षा मांग सकते हैं क्या?
अर्जुन ने चित्ररथ से पूछा भी था— चित्ररथ! हमारा तुम्हारा कोई बैर नहीं, आपने हम पर आक्रमण क्यों किया?
चित्ररथ ने कहा— “आपके साथ कोई ब्राह्मण पुरोहित नही चल रहा था इसलिए आक्रमण किया।
अनग्नयोऽनाहुतयों न च विप्र पुरस्कृताः।
यूयं ततो धर्षिताः स्थ मया वै पाण्डुनन्दनाः।। (१६९-६०)

आगे चित्ररथ ने कहा— कि पुरोहित तो अवश्य होना ही चाहिए, आपको किसी योग्य ब्राह्मण को पुरोहित बनाना चाहिए।
तब अर्जुन के पूछने पर चित्ररथ ने महर्षि देवल के भाई मुनि धौम्य के आश्रम मे उनकी भेंट करवायी।
क्या किसी का विवेक यह स्वीकार करेगा कि एक ब्राह्मण का आश्रय ले कर वे भिक्षा मांगकर यापन करते होंगे।
भिक्षा के पीछे कोई तर्क नहीं। यह क्षत्रिय स्वभाव के पूर्णतः विरुद्ध हैं। कुंती के स्वभाव के विरुद्ध है।
¤ राजा द्रुपद की इच्छा थी, कि उनकी पुत्री का विवाह पांडु पुत्र के साथ हो, क्योंकि उनकी राजा पांडु से घनिष्ठ मित्रता थी। परन्तु राजा द्रुपद ब्राह्मण-वेशधारी पांडवों को पहचान नही पाए।
¤ स्वयंवर के पश्चात धृष्टद्युम्न का अर्जुन, भीम व द्रौपदी का पीछा करना।

इसलिए वे चिंतित थे, कि उनकी पुत्री का विवाह उनकी इच्छा के अनुरूप नही हुआ। राजा दु्पद के पुत्र धृष्टद्युम्न पांडवो के पीछे-पीछे उनका सही स्थान जानने और उन्हें सही प्रकार से समझने के लिए भेष बदलकर आ रहे थे, उन्होंने पांडवो की सारी चर्चा सुनी और उनका शिष्टाचार देखा।

यदि द्रौपदी को बाँटने कि वार्ता हुयी होती तो उनके भ्राता धृष्टद्युम्न जो गुप्त रूप से उन्हें देख रहे थे, क्या वे इस बात का विरोध नहीं करते ?
पांडवों के द्वारा दिव्यास्त्रों, रथों, हाथियों, तलवारों, गदाओं और अन्य अस्त्र शस्त्रों के विषय में उनका वीरोचित संवाद सुना। वे पांडु पुत्र से अत्यंत प्रभावित हो चुके थे। जिससे उनका संशय दूर हो गया और वे समझ गये कि ये पांचों ब्राह्मण वेशधारी पांडव ही हैं, इसलिए वह प्रसन्नचित्त अपने पिता के पास यह शुभ समाचार लेकर चले गये।
जब राजा द्रुपद को धृष्टद्युम्न ने सारा वृतांत सुनाया, जिससे वे अत्यंत प्रसन्न हुये और उनकी सारी चिंताये समाप्त हो गयी।
द्रुपद ने प्रसन्नचित्त होकर अपने राज-पुरोहित को संदेशा भेजा कि वे पांडवों के निवास स्थान जाये और उनको महल में ले आये।।
पांडवों व माता कुंती का राजमहल में प्रवेश होता हैं, तब वे राजा द्रुपद से भेंट करते हैं।
तब द्रुपद कहते हैं कि –
गृहणातु विधिवत् पाणिमद्यायं कुरू नंदनः।
पुण्येऽहनि महाबाहुरर्जुनः कुरुतो क्षणं।।
आदि पर्व(१९४-२०)

कुरुकुल को आनंदित करने वाले ये महाबाहु महान धनुर्धारी अर्जुन आज के पुण्यमय दिवस में आप मेरी पुत्री का विधिपूर्वक पाणिग्रहण करें तथा मंगलाचार का पालन करना आरम्भ कर दें।

तमब्रवीत् ततो राजा धर्मात्मा च युधिष्ठिर।
ममापि दारसबन्धः कार्यस्तावद् विशापते।। – (१९४-२१)

तब धर्मात्मा राजा युधिष्ठिर ने उनसे कहा- राजन्! विवाह तो मेरा भी करना होगा।
भवान् वा विधिवत् पाणिं गृह्णातु दुहितुर्मम।
यस्य वा मन्यसे वार तस्य कृष्णामुपादिश।। – (१९४-२२)

अर्थात्— द्रुपद बोले- हे वीर! तब आप ही विधि पूर्वक मेरी पुत्री का पाणिग्रहण करें अथवा आप अपने भाइयों में से जिसके साथ चाहे, उसी के साथ कृष्णा को विवाह की आज्ञा दे दें।
ततः समाधाय स वेदपारगो जुहाव मन्त्रैर्ज्वलितं हुताशनम्।
युधिष्ठिरं चाप्युषनीय मन्त्रविद्नियोजयामास सहैव कृष्णया।।
वैशपायनजी कहते हैं— द्रुपद के ऐसा कहने पर वेद के पारंगत विद्वान् मन्त्रज्ञ पुरोहित धौय ने वेदी पर प्रज्वलित अग्नि की स्थापना करके उसमें मन्त्रों द्वारा आहुति दी और युधिष्ठिर को बुलाकर कृष्णा के साथ उनका गठबन्धन कर दिया।

प्रदक्षिणं तौ प्रगृहीतपाणिकौ समातयामास स वेदपारगः।
ततोऽयनुज्ञाय तमाजिशोभिनं पुरोहितो राजगृहाद् विनिर्ययौ।।

वेदों के पारंगत विद्वान् पुरोहित ने उन दोनों का पाणिग्रहण कराकर उनसे अग्नि की प्रदक्षिणा करवाई, फिर (अन्य शास्त्रोक्त विधियों का अनुष्ठान कराके) उनका विवाह कार्य सपन्न कर दिया। तत्पश्चात् संग्राम में शोभा पाने वाले युधिष्ठिर को अवकाश देकर पुरोहित जी भी उस राजभवन से बाहर चले गये।
इसी संवाद में प्रक्षिप्त श्लोक भी क्षेपकार ने भर दिये जिनमे युधिष्ठिर कहते हैं, कि द्रौपदी हम सभी भाईयों की पत्नी होंगी।
अगले ही श्लोक में वे स्वयं और भीमसेन को अविवाहित बताते है। क्या युधिष्ठिर जिन्हें धर्मराज की संज्ञा दी गयी वे ऐसी अपमानजनक, अनैतिक एवं वेद विरुद्ध बात कह सकते है?
वास्तविकता इतनी है कि ये सब मिलावट पांडवों और द्रौपदि के चरित्र हनन करने के लिये डाली गयी।
किंतु क्षेपकार की मूर्खता यहाँ स्पष्ट है गयी। उसने धर्मराज युधिष्ठिर के मुख से झूठ बुलवा दिया। प्रक्षिप्त श्लोक में युधिष्ठिर कहते है कि मैं और भीम का अविवाहित है। जबकि यह तो सर्वविदित है कि भीमसेन का विवाह हिडिंबा से हो चुका है, और उनका एक पुत्र घटोत्कच भी है।
¤ युधिष्ठिर से विवाह क्यों?
युधिष्ठर के थे 2 पुत्र : युधिष्ठिर के पांच भाई, अर्जुन, भीम, नकुल, सहदेव और कर्ण( कर्ण भी कुंती के पुत्र हैं यह बात युधिष्ठिर को बाद में पता चली) थे। उनकी दो पत्नियां थीं ‘द्रोपदी’ और ‘देविका’। दोपदी के पुत्र थे ‘प्रतिविंध्य’ और देविका के पुत्र थे ‘धौधेय’। युधिष्ठिर भाला चलाने में पारंगत थे। उनके गुरु द्रोणाचार्य ने उन्हें इस शस्त्र का उपयोग करने में उन्हें पारंगत किया था।

दरअसल द्रोपदी ने युधिष्ठिर, अर्जुन, भीम, नकुल और सहदेव से विवाह किया था लेकिन इन पांचों भाइयों की अन्य पत्नियां भी थीं। भीम ने काशीराज की पुत्री ‘बलन्धरा’ से विवाह किया था, जिससे उन्हें ‘सर्वंग’ नाम का पुत्र हुआ। भीमसेन के इनसे पहले ‘हिडिम्बा’ से ‘घतोत्कच’ नाम का पुत्र हो चुका था।

ऐसे हुआ पांडव वंश का अंत: अर्जुन ने श्रीकृष्ण की बहन ‘सुभद्रा’ से विवाह किया, जिससे उन्हें वीर पुत्र ‘अभिमन्यु’ के पिता बनने के गौरव प्राप्त हुआ। अर्जुन ने ‘उलूपी’ और ‘चित्रांगदा’ से भी विवाह किया था। जिनसे दो पुत्र क्रमशः ‘इरावत’ और ‘बभ्रुवन’ जन्मे थे। हालांकि यह अपने नानाश्री के यहां ही रहते थे….✍🏻

Face of सनातन धर्म

Know your Enemy and Hindu Hater Jihadi Aamir Khan


Know your Enemy and Hindu Hater, Jihadi Terrorist : Amir Khan.

Jihadi Aamir Khan

Mohammed Aamir Hussain Khan, son of Tahir Hussain n relative of India’s first education minister Maulana Azad who was responsible for izlamification of Indian education He is practicing Muslim. This thread will decode the mind of Aamir Khan.

Chapter 1 : Winning the Trust Use deception as war technique. Attack them where They r unprepared, appear where you are not expected Aamir Khan won the hearts of Indians by Films like Lagaan, Sarfarosh, Mangal Pandey n people started to call him Mr Perfectionist.

Chapter 2 : Rang De Basanti (2006) A technique is used in marketing that called “Embedded Marking” where promoted product is placed in movie, serial, song in such way that it doesn’t affect main story, viewer is not distracted n impression stored in implicit memory of viewer N results into behavior change. Aamir Khan used this technique for his ideology placement so subtly that viewers cud not understand his agenda for long time. Sonia Gandhi used Tehalka magazine to defame NDA govt for fake Kargil Coffin Scam when she failed then Amir Khan took this responsibility. In the film he smartly showed a bhagwa party that is responsible for coffin scam n death of pilot n msg of movie was for youth to fight against corrupt Bhagwa brigade.

Chapter 3 : Association with Sonia Gandhi I mentioned in my thread on Teesta Sitalwar how Sonia Gandhi used gang of activists to eliminate Modi during 2004-14 How many of u know Aamir Khan was also part of that eliminate gang. He contributed in his own subtle style.
In 2005 : He gave interview to ndtv n made Narendra Modi responsible for Gujarat riots In April 2006: Khan participated in demonstrations put up by the Narmada Bachao Andolan by Anti India Ford Foundation funded Medha Patkar 2010 : Sonia Gandhi gave him Padam Bhushan.
In 2011: Khan was appointed national brand ambassador of UNICEF, again an leftist org In 2015 : To attack Modi govt, He again gave statement that intolerance against Mus1ims is increasing in India n his wife feel unsafe. Congress used this statement in Bihar elections.

Chapter 4 : PK (2014) PK was one of the most hinduphobic movie ever made. Lot of Hindu organizations asked to censor the movie but President of Censor board Leela Samson didn’t censor it. Will write a separate thread on Gems of Sonia Gandhi and Leela Samson. The way Aamir Khan mocked Hindu dharma in PK, no religion was ever mocked. It destroyed Hindu self esteem, Hindu proud. He went one step ahead and showed Love Zeh@d also. Love story of a Hindu girl n Pak boy n a fraud Hindu sadhu.

Chapter 5 : Satyamev Jayte (2012) It was a talk show on social issues. AK used it also to defame Hindus. He deliberately took issues related to only Hindus n didnt touch not a single Muslim issue. It was only show in History that was telecasted on 2 channels together :
Star Plus and Doordarshan who gave permission to telecast it on DD ? He received lot of donations for this series that was used only for works related to jakat. List of episodes of Satymev Jayte. Check this ( in images)

Chapter 6 : Pakistan, China, Turkey and Israel first three countries r enemies of India n want to destroy India, fourth country is friend of India n always supported us. No doubt AK always supported first 3 countries n hated 4th country Why ?

Pak : He donated fund to Imran Khan n publicly said he is fan of him China : In 2017, He received an award for “National Treasure of India” from the Government of China Turkey : When India was fighting agst Turkey in 2020 at UN, He went to Turkey n showed his solidarity with them.

Israel : But In 2018 when Netanyahu came India n desired to meet Bollywood stars, AK denied to meet him over Philistine issue.

Chapter 7 : Dangal (2016) AK didn’t stop his subtle embedded ideology placement technique. Dangal was based on wrestler Mahaveer Phogat who was great devotee of Bajrang Bali but AK removed this part completely. Did anyone see any pic of Hanuman Ji in entire movie ?

Phogat was also vegetarian but AK showed him as non vegetarian n promoted non veg throughout movie While most of Indian wrestlers r vegetarian. He changed entire move for his agenda.

Chapter 8 : Chinese connection One of the most serious charges on him is his Chinese connection and money laundering Why each n every and only films of AK becomes superhit in China His Dangal collected Rs 1500 crore in China even flop film Superstar collected Rs 700 crore there.
China is not democracy and everything is govt censored there so there is no system to track the authenticity of this collection Though its not proved but people doubt that China is transferring money via AK to India for its anti India agenda.

Chapter 9 : Lal Singh Chaddha Through sources, News is coming that his latest movie LSC mocks Indian army n might provoke Khalistani sentiments (not confirmed yet) He has shown as low IQ Sikh Army man in film.

Chapter 10 : Rapist Hindu This thread cant be end without mentioning Taimur’s mother Kareena Khan who was ashamed to be Hindu coz a girl in Kathua was raped in temple (never proved till now) but she never felt ashamed on other rapes in other religious place.

Don’t want to mention about his personal life Where he always marry to Hindu women (Reena Dutta, Kiran Rao) Have kids (Junaid, Ira, Azad Khan) Takes custody of Kids and then divorce.

AK always used subtle psychological tricks in audio visual to propagate his agenda. He always supported Indian enemies.

Now its up to you u want to watch his LCS or u will #BoycottLalSinghChadha

Ur one decision will write the history

स्त्री के अपमान का दण्ड अपराधी के समूल नाश से ही पूरा होता है, Shree Krushna


दुर्योधन ने उस अबला स्त्री को दिखा कर अपनी जंघा ठोकी थी, तो उसकी जंघा तोड़ी गयी। दु:शासन ने छाती ठोकी तो उसकी छाती फाड़ दी गयी।

महारथी कर्ण ने एक असहाय स्त्री के अपमान का समर्थन किया, तो श्रीकृष्ण ने असहाय दशा में ही उसका वध कराया।

भीष्म ने यदि प्रतिज्ञा में बंध कर एक स्त्री के अपमान को देखने और सहन करने का पाप किया, तो असँख्य तीरों में बिंध कर अपने पूरे कुल को एक-एक कर मरते हुए भी देखा…।।

भारत का कोई बुजुर्ग अपने सामने अपने बच्चों को मरते देखना नहीं चाहता, पर भीष्म अपने सामने चार पीढ़ियों को मरते देखते रहे। जब-तक सब देख नहीं लिया, तब-तक मर भी न सके… यही उनका दण्ड था।

धृतराष्ट्र का दोष था पुत्रमोह, तो सौ पुत्रों के शव को कंधा देने का दण्ड मिला उन्हें। सौ हाथियों के बराबर बल वाला धृतराष्ट्र सिवाय रोने के और कुछ नहीं कर सका।

दण्ड केवल कौरव दल को ही नहीं मिला था। दण्ड पांडवों को भी मिला।

द्रौपदी ने वरमाला अर्जुन के गले में डाली थी, सो उनकी रक्षा का दायित्व सबसे अधिक अर्जुन पर था। अर्जुन यदि चुपचाप उनका अपमान देखते रहे, तो सबसे कठोर दण्ड भी उन्ही को मिला। अर्जुन पितामह भीष्म को सबसे अधिक प्रेम करते थे, तो कृष्ण ने उन्ही के हाथों पितामह को निर्मम मृत्यु दिलाई।

अर्जुन रोते रहे, पर तीर चलाते रहे… क्या लगता है, अपने ही हाथों अपने अभिभावकों, भाइयों की हत्या करने की ग्लानि से अर्जुन कभी मुक्त हुए होंगे क्या ? नहीं… वे जीवन भर तड़पे होंगे। यही उनका दण्ड था।

युधिष्ठिर ने स्त्री को दाव पर लगाया, तो उन्हें भी दण्ड मिला। कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी सत्य और धर्म का साथ नहीं छोड़ने वाले युधिष्ठिर ने युद्धभूमि में झूठ बोला, और उसी झूठ के कारण उनके गुरु की हत्या हुई। यह एक झूठ उनके सारे सत्यों पर भारी रहा… धर्मराज के लिए इससे बड़ा दण्ड क्या होगा ?

दुर्योधन को गदायुद्ध सिखाया था स्वयं बलराम ने। एक अधर्मी को गदायुद्ध की शिक्षा देने का दण्ड बलराम को भी मिला। उनके सामने उनके प्रिय दुर्योधन का वध हुआ और वे चाह कर भी कुछ न कर सके…

उस युग में दो योद्धा ऐसे थे जो अकेले सबको दण्ड दे सकते थे, कृष्ण और बर्बरीक। पर कृष्ण ने ऐसे कुकर्मियों के विरुद्ध शस्त्र उठाने तक से इनकार कर दिया, और बर्बरीक को युद्ध में उतरने से ही रोक दिया।

लोग पूछते हैं कि बर्बरीक का वध क्यों हुआ?
यदि बर्बरीक का वध नहीं हुआ होता तो द्रौपदी के अपराधियों को यथोचित दण्ड नहीं मिल पाता। कृष्ण युद्धभूमि में विजय और पराजय तय करने के लिए नहीं उतरे थे, कृष्ण कृष्णा के अपराधियों को दण्ड दिलाने उतरे थे।

कुछ लोगों ने कर्ण का बड़ा महिमामण्डन किया है। पर सुनिए! कर्ण कितना भी बड़ा योद्धा क्यों न रहा हो, कितना भी बड़ा दानी क्यों न रहा हो, एक स्त्री के वस्त्र-हरण में सहयोग का पाप इतना बड़ा है कि उसके समक्ष सारे पुण्य छोटे पड़ जाएंगे। द्रौपदी के अपमान में किये गये सहयोग ने यह सिद्ध कर दिया कि वह महानीच व्यक्ति था, और उसका वध ही धर्म था। "स्त्री कोई वस्तु नहीं कि उसे दांव पर लगाया जाए..."

कृष्ण के युग में दो स्त्रियों को बाल से पकड़ कर घसीटा गया।

देवकी के बाल पकड़े कंस ने, और द्रौपदी के बाल पकड़े दु:शासन ने। श्रीकृष्ण ने स्वयं दोनों के अपराधियों का समूल नाश किया। किसी स्त्री के अपमान का दण्ड अपराधी के समूल नाश से ही पूरा होता है, भले वह अपराधी विश्व का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति ही क्यों न हो।।

Know your Enemy Jinha and Khangres Gandu Gandhi and Suharwardy and Hindu Saviour Gopal Partha


Revenge of Hindus

Jinnah chose Kolkata (Calcutta) for his Direct Action day coz he wanted to have Kolkata in Pakistan. Kolkata was a major business city of India at that time, & Jinnah didn’t want to lose Kolkata!

The mission to Make Kolkata Hindu-free was given to Suhrawardy, who was Chief Minister of Bengal, & loyal to Jinnah.

At that time, Calcutta had 64% Hindus and 33% Muslims in 1946.

Suhrawardy started to execute his plan on 16th August – a strike was declared by him & all Muslims closed their shops, & gathered in masjid. It was Friday,18th day of Ramzan, and after namaz, a
Muslim mob started to butcher Hindus!

And as Suhrawardy expected, Hindus didn’t show any resistance, and easily succumbed to Muslim mobs.

Suhrawardy assured the Muslim mobs, that he has instructed the Police to not come in the way of their mission.

Mobs of lakhs of Muslims, armed with iron rods, swords and other dangerous weapons, spread to several parts of Calcutta, and neighbouring areas.

A Hindu shop of arms and weapons near the Muslim League office was attacked first. it was looted and burnt to ashes. The owner and his employees were beheaded. Hindus were chopped down ike vegetables. Many Hindu women and young girls were kidnapped and taken away as sex slaves.

On 16th August thousands of Hindus were killed & Hindu women were raped.

Killings continued on 17th August also.
600 Hindu labourers, mostly from Orissa at Kesoram Cotton Mills Lichubagan were beheaded.

A dance of massacre was going on in Kolkata. Hindus were running away from Kolkata, Suhrawardy was assured about his victory by 19th August.

Thousands of Hindus had been killed till 17th August.

But on 18th August, A Hindu decided to resist the Muslim mobs!He was a Bengali Brahmin & his name was Gopal Mukherjee. His friends used to call him Patha coz he used to run a meat shop.

He used to live at Malanga Lane in the Bowbazar area of Kolkata.

Gopal was 33 year old that time, & a staunch nationalist, and firm follower of Subash Chandra Bose & critique of Gandhi’s principle of non-violence.

Gopal used to run a street organization Bharat Jatiya Bahini. He had 500 – 700 people in his team – all were well-trained wrestlers.

On 18th Aug Gopal decided that they will not run away, & will will do a counter attack on the Muslims.

He called his wrestlers, gave them weapons. A Marwari businessman decided to finance him, & gave him adequate money.

His plan was first to secure Hindu areas by counter attacks.

His words were “Kill 10 Muslims for every 1 Hindu!”

Thr Muslim League had lakhs of jihadis, while Gopal had only few hundred fighters, but they made a plan, & decided to fight till the end to save Kolkata becoming a Muslim city.

They made the rules that unlike Muslims they will not touch any enemy women n children.

Gopal himself was having 2 pistols that he had got from Azad Hind Fauj. From the afternoon of 18th Aug, Hindus under leadership of Gopal, started to fight back.

On 18th, when the Muslims came to Hindu colony to kill Hindus, they were greeted by Gopal’s team.

Gopal’s team killed each n every Muslim mobster who came to kill the Hindus & by the 19th, they had secured all Hindu colonies.

It was a complete surprise for Suhrawardy.

He didn’t think that Hindus will resist in this way.

When by 19th August they had secured Hindu areas, their revenge started from 20th August.

They marked all Jehadis who killed Hindus on 16th and 17th August & attacked them on 20th August.

By 19th the message was passed (reached) to all Hindus, that Hindus under the leadership of Gopal, were fighting the Muslims!

So by 21st August, a lot of Hindus had joined him, now started the revenge of the Hindus!

They killed so many Muslims in 2 days, that by 21st, deaths of Muslims outnumbered the deaths of Hindus!

The game had changed by 22nd August now! The Muslims were running away from Kolkata.

Suhrawardy accepted his defeat, & rushed to Congress leaders to request them to stop Gopal Patha, who had become Yamraj for the Muslims.

Gopal got ready on the conditions that all Muslims surrender their weapons to him, that Suhrawardy accepted.

Jinnah’s plan to capture Kolkata was shattered by 22nd August.

The Bhagwa Flag was flying in Kolkata.

After Kolkata, Gopal did not dissolve his organization, and kept saving Hindus of Bengal.

When everything was over, as Police comes at the end of a feature film, Gandhi met to Gopal with his lessons of non violence, and Hindu-Muslim Unity, and asked him to surrender his Shastras (weapons).

Gopal’s words were “Gandhi called me twice, I didn’t go. The third time, some local Congi leaders told me that I should at least deposit some of my arms. I went there. I saw people coming and depositing weapons, which were of no use to anyone, out-of-order pistols, that sort of thing!”

Then Gandhi’s Secretary said to me: ‘Gopal, why don’t you surrender your arms to Gandhiji?’

Gopal replied, `”With these arms, I saved the women of my area, I saved the people. I will not surrender them. Where was Gandhiji, I said, during the Great Calcutta Killing? Where was he then? Even if I’ve used a nail to kill someone, I won’t surrender even that nail!”

Suhrawardy said “When Hindus make up their minds to fight back, they are the most deadly and lethal race in the world!”

Gopal Patha and Syama Prasad Mukherjee were the two legendary heroes who saved the Hindus of Bengal from Jehadi Muslim mobsters!

But before reading this, how many of you were aware of Gopal Patha?

Since Gopal did not follow Gandhi’s principle, his name was removed from books of history.

But he is the unsung Hero of India, who saved lives of lakhs of people.

Only due to him Kolkata is part of India today.

Never forget this name – Gopal Patha!
Share this with all your friends and groups.🙏

DevBhasha Sanskrut and it’s Beauty as Language


संस्कृत एक अद्भुत और अनोखी भाषा ।


अंग्रेजी में ‘THE QUICK BROWN FOX JUMPS OVER A LAZY DOG’ एक प्रसिद्ध वाक्य है। जिसमें अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षर समाहित कर लिए गए हैं।

मज़ेदार बात यह है की अंग्रेज़ी वर्णमाला में कुल 26 अक्षर ही उप्लब्ध हैं जबकि इस वाक्य में 33 अक्षरों का प्रयोग किया गया है। जिसमें चार बार O और A, E, U तथा R अक्षर का प्रयोग क्रमशः 2 बार किया गया है। इसके अलावा इस वाक्य में अक्षरों का क्रम भी सही नहीं है। जहां वाक्य T से शुरु होता है वहीं G से खत्म हो रहा है।

अब ज़रा संस्कृत के इस श्लोक को पढ़िए:-

क:खगीघाङ्चिच्छौजाझाञ्ज्ञोSटौठीडढण:।
तथोदधीन पफर्बाभीर्मयोSरिल्वाशिषां सह।।

अर्थात: पक्षियों का प्रेम, शुद्ध बुद्धि का, दूसरे का बल अपहरण करने में पारंगत, शत्रु-संहारकों में अग्रणी, मन से निश्चल तथा निडर और महासागर का सर्जन करनार कौन ?? राजा मय ! जिसको शत्रुओं के भी आशीर्वाद मिले हैं।

श्लोक को ध्यान से पढ़ने पर आप पाते हैं की संस्कृत वर्णमाला के सभी 33 व्यंजन इस श्लोक में दिखाई दे रहे हैं वो भी क्रमानुसार। यह खूबसूरती केवल और केवल संस्कृत जैसी समृद्ध भाषा में ही देखने को मिल सकती है!

आर्य वरदान धर्मयोद्धा कर्मवीर:-

पूरे विश्व में केवल एक संस्कृत ही ऐसी भाषा है जिसमें केवल एक अक्षर से ही पूरा वाक्य लिखा जा सकता है। किरातार्जुनीयम् काव्य संग्रह में केवल “न” व्यंजन से अद्भुत श्लोक बनाया है और गजब का कौशल्य प्रयोग करके भारवि नामक महाकवि ने थोडे में बहुत कहा है-

न नोननुन्नो नुन्नोनो नाना नानानना ननु।
नुन्नोऽनुन्नो ननुन्नेनो नानेना नुन्ननुन्ननुत्॥

अर्थात: जो मनुष्य युद्ध में अपने से दुर्बल मनुष्य के हाथों घायल हुआ है वह सच्चा मनुष्य नहीं है। ऐसे ही अपने से दुर्बल को घायल करता है वो भी मनुष्य नहीं है। घायल मनुष्य का स्वामी यदि घायल न हुआ हो तो ऐसे मनुष्य को घायल नहीं कहते और घायल मनुष्य को घायल करें वो भी मनुष्य नहीं है। वंदेसंस्कृतम्!

एक और उदहारण है।

दाददो दुद्द्दुद्दादि दादादो दुददीददोः।
दुद्दादं दददे दुद्दे ददादददोऽददः।।

अर्थात: दान देने वाले, खलों को उपताप देने वाले, शुद्धि देने वाले, दुष्ट्मर्दक भुजाओं वाले, दानी तथा अदानी दोनों को दान देने वाले, राक्षसों का खंडन करने वाले ने, शत्रु के विरुद्ध शस्त्र को उठाया।

है ना सुंदर !!
इतना ही नहीं, क्या किसी भाषा में केवल 2 अक्षर से पूरा वाक्य लिखा जा सकता है ?? संस्कृत भाषा के अलावा किसी और भाषा में ये करना असंभव है। माघ कवि ने शिशुपालवधम् महाकाव्य में केवल “भ” और “र ” दो ही अक्षरों से एक श्लोक बनाया है।
देखिए:-

भूरिभिर्भारिभिर्भीराभूभारैरभिरेभिरे
भेरीरे। भिभिरभ्राभैरभीरुभिरिभैरिभा:।।

अर्थात- निर्भय हाथी जो की भूमि पर भार स्वरूप लगता है, अपने वजन के चलते, जिसकी आवाज नगाड़े की तरह है और जो काले बादलों सा है, वह दूसरे दुश्मन हाथी पर आक्रमण कर रहा है।

एक और उदाहरण:-

क्रोरारिकारी कोरेककारक कारिकाकर।
कोरकाकारकरक: करीर कर्करोऽकर्रुक॥

अर्थात – क्रूर शत्रुओं को नष्ट करने वाला, भूमि का एक कर्ता, दुष्टों को यातना देने वाला, कमलमुकुलवत, रमणीय हाथ वाला, हाथियों को फेंकने वाला, रण में कर्कश, सूर्य के समान तेजस्वी [था]।

पुनः क्या किसी भाषा मे केवल तीन अक्षर से ही पूरा वाक्य लिखा जा सकता है ?? यह भी संस्कृत भाषा के अलावा किसी और भाषा में असंभव है!
उदहारण:-

देवानां नन्दनो देवो नोदनो वेदनिंदिनां।
दिवं दुदाव नादेन दाने दानवनंदिनः।।

अर्थात – वह परमात्मा [विष्णु] जो दूसरे देवों को सुख प्रदान करता है और जो वेदों को नहीं मानते उनको कष्ट प्रदान करता है। वह स्वर्ग को उस ध्वनि नाद से भर देता है, जिस तरह के नाद से उसने दानव [हिरण्यकशिपु] को मारा था।

जब हम कहते हैं की संस्कृत इस पूरी दुनिया की सभी प्राचीन भाषाओं की जननी है तो उसके पीछे इसी तरह के सुंदर और अकाट्य तर्क होते हैं। यह विश्व की अकेली ऐसी भाषा है, जिसमें “अभिधान-सार्थकता” मिलती है। अर्थात् अमुक वस्तु की अमुक संज्ञा या नाम क्यों है, यह प्रायः सभी शब्दों में मिलता है। जैसे इस विश्व का नाम संसार है तो इसलिये है क्यूँकि वह चलता रहता है, परिवर्तित होता रहता है:-

संसरतीति संसारः गच्छतीति जगत् आकर्षयतीति कृष्णः रमन्ते योगिनो यस्मिन् स रामः इत्यादि।

विश्व की अन्य भाषाओं में ऐसी अभिधान सार्थकता नहीं है।

Good का अर्थ अच्छा, भला, सुंदर, उत्तम, प्रियदर्शन, स्वस्थ आदि है। किसी अंग्रेजी विद्वान् से पूछो कि ऐसा क्यों है तो वह कहेगा है बस पहले से ही इसके ये अर्थ हैं। क्यों हैं वो ये नहीं बता पायेगा।

ऐसी सरल, तर्कसंगत और समृद्ध भाषा आज अपने ही देश में, अपने ही लोगों से….अपने अस्तित्व की लड़ाई लड रही है।

Thanks Sanjay Dhiman

My Story As A Pilot


We voyage through journeys of our soul,

Dreaming away in different worlds,

Feeling everything nourishing,

A momentary beauty flourishing.

I see an ocean filled with mystery up to the horizon,

Filled with depths as the sun is rising,

I see you alive in radiant colours of life,

Filled with love and beauty that comes alive.

Lost in a world of illusions we create,

By the fear that turns into ignorance and hate,

Their hearts without feeling and eyes blind,

All these minds stained with time.

Air broadens perspectives that make Sam fly,

A place where our enlightened hearts never dies,

We walk among the dreams of havens,

Fulfilled in infinity,

Like waves drifting through the sea,

Fulfilled for eternity.

Sant is eager to Fly Next

Come and join Hands in Air Next.

To fly with me and feel air in your hair,

and on face you all have to come to my world.

When butterfly is tickling in tummy.

Blood is gushing in Heart and Brain

Millions thoughts are passing.

A moment of judgement

Weather I will land safely or Die

Which Excites me for Life

That is what makes me drool for life

With me my passengers are alive

Makes me satisfied for my ability to live

Life is beautiful

And I have to be 100 Percent ,

and All Time correct ,

Or I won’t be here to Write

That is what life of Pilot is.

By : Sant Bhatt

Know you History and Enemy: Nalanda and Raja Pruthu. Bakhtiya Khilaji and Aasam ( KamRup)


” बख्तियार खिलज़ी तू ज्ञान के मंदिर नालंदा को जलाकर कामरूप (असम) की धरती पर आया है…अगर तू और तेरा एक भी सिपाही ब्रह्मपुत्र को पार कर सका तो मां चंडी (कामातेश्वरी) की सौगंध मैं जीते-जी अग्नि समाधि ले लूंगा…राजा पृथु”

27 मार्च 1206 को असम की धरती पर एक ऐसी लड़ाई लड़ी गई जो मानव अस्मिता के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। एक ऐसी लड़ाई जिसमें किसी फौज़ के फौज़ी लड़ने आए तो 12 हज़ार हों और जिन्दा बचे सिर्फ 100….जिन लोगों ने युद्धों के इतिहास को पढ़ा है वे जानते हैं कि जब कोई दो फौज़ लड़ती है तो कोई एक फौज़ या तो बीच में ही हार मान कर भाग जाती है या समर्पण करती है…लेकिन 12 हज़ार लड़े और बचे सिर्फ 100 वो भी घायल…. ऐसी मिसाल दुनिया भर के इतिहास में संभवतः कोई नहीं….
आज भी गौहाटी के पास वो शिलालेख मौजूद है जिस पर इस लड़ाई के बारे में लिखा है। मुहम्मद बख्तियार खिलज़ी बिहार बंगाल के कई राजाओं को जीतते हुए असम की तरफ बढ़ रहा था। उसने नालंदा विश्वविद्यालय को जला दिया था और हजारों बौद्ध, जैन और हिन्दू विद्वानों का कत्ल कर दिया था। नालंदा विवि में विश्व की अनमोल पुस्तकें, पाण्डुलिपियाँ, अभिलेख आदि जलकर खाक हो गये थे। यह खिलज़ी मूलतः अफगानिस्तान का रहने वला था और मुहम्मद गोरी व कुतुबुद्दीन एबक का रिश्तेदार था। बाद के दौर का अलाउद्दीन खिलज़ी भी उसी का रिश्तेदार था।
खिलज़ी नालंदा को खाक में मिलाकर असम के रास्ते तिब्बत जाना चाहता था। तिब्बत उस वक्त चीन, मंगोलिया, भारत, अरब व सुदूर पूर्व के देशों के बीच व्यापार का एक महत्वपूर्ण केंद्र था तो खिलज़ी इस पर कब्जा जमाना चाहता था….लेकिन उसका रास्ता रोके खड़े थे असम के राजा पृथु जिन्हें राजा बरथू भी कहा जाता था…
गौहाटी के पास दोनों के बीच युद्ध हुआ। राजा पृथु ने सौगन्ध खाई कि किसी भी सूरत में वो खिलज़ी को ब्रह्मपुत्र नदी पार कर तिब्बत की और नहीं जाने देंगे…उन्होने व उनके आदिवासी यौद्धाओं नें जहर बुझे तीरों, खुकरी, बरछी और छोटी लेकिन घातक तलवारों से खिलज़ी की सेना को बुरी तरह से काटा। खिलज़ी खुद और कई सिपाही जंगल में भागे, पहाड़ों में भागे लेकिन असम वाले तो जन्मजात यौद्धा थे..आज भी दुनिया में उनसे बचकर कोई नहीं भाग सकता….उन्होने उन भगोडों खिलज़ियों को अपने पतले लेकिन जहरीले तीरों से बींध डाला….अन्त में खिलज़ी महज अपने 100 सैनिकों को बचाकर ज़मीन पर घुटनों के बल बैठकर क्षमा याचना करने लगा….
राजा पृथु ने तब उसके सैनिकों को अपने पास बंदी बना लिया और खिलज़ी को अकेले को जिन्दा छोड़ दिया उसे घोड़ेपर लादा और कहा कि “तू वापस अफगानिस्तान लौट जा…रास्ते में जो भी मिले उसे कहना कि तूने नालंदा को जलाया था फ़िर तुझे राजा पृथु मिल गया…बस इतना ही कहना लोगों से….”
खिलज़ी रास्ते भर इतना बेइज्जत हुआ कि जब वो वापस अपने ठिकाने पंहुचा तो उसकी दास्ताँ सुनकर उसके ही भतीजे अली मर्दान ने उसका सर काट दिया….
अजब कहानी है कि इस बख्तियार खिलज़ी के नाम पर बिहार में एक कस्बे का नाम बख्तियारपुर है और वहां रेलवे जंक्शन भी है, जबकि राजा पृथु के नाम के शिलालेख को भी ढूंढना पड़ता है, लेकिन जब अपने ही देश भारत का नाम भारत करने के लिए कोर्ट में याचिका लगानी पड़े तो समझा जा सकता है कि क्यों ऐसा होता होगा…..
उपरोक्त लेख पढ़ने के बाद भी कायर, नपुंसक एवं तथाकथित गद्दार धर्म निरपेक्ष बुद्धिजीवी व स्वार्थी हिन्दूओं में एकता की भावना नहीं जागती तो लानत है ऐसे लोगों पर, ईश्वर ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे।
🕉 जय श्री राम,वंदे मातरम 🕉

Know your Enemy and Truth of Gandhi & Nehru


लो भाई 3 पूर्व भारतीय प्रधानमंत्रियों पर प्रश्नोत्तर।

Q1: थुसु रहमान बाई नाम से महिला कौन है ?
Ans: पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की माँ।

Q2: जवाहरलाल नेहरू के पिता कौन हैं ?
Ans: श्री मुबारक अली

Q3: मोतीलाल नेहरू और जवाहरलाल नेहरू के बीच क्या संबंध है ?
Ans: मुबारक अली की मृत्यु के बाद मोतीलाल नेहरू, थुसु रहमान बाई के दूसरे पति हैं। मोतीलाल मुबारक अली के कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था और वह उसके लिए दूसरी पत्नी है। तो मोतीलाल नेहरू जवाहरलाल नेहरू के सौतेले पिता हैं।

Q4: क्या जवाहरलाल नेहरू कश्मीरी पंडित जन्म से हैं ?
Ans: नहीं, पिता और माता दोनों ही मुसलमान हैं।

Q5: क्या जवाहरलाल नेहरू अपने सौतेले पिता की वजह से अपना हिन्दू नाम रखे हुए थे ?
Ans: हाँ, क्योंकि ये नाम एक पर्दा था। लेकिन मोतीलाल भी खुद कश्मीर पंडित नहीं हैं।

Q6: मोतीलाल के पिता कौन हैं और पंडित उनके नाम के साथ कैसे जुड़ गए ?
Ans: मोतीलाल के पिता जमुना नहर (नेहर) के ग़यासुद्दीन गाज़ी हैं जो 1857 के विद्रोह के बाद दिल्ली भाग गए और फिर कश्मीर चले गए।
वहाँ उन्होंने अपना नाम गंगाधर नेहरू में बदलने का फैसला किया (‘नहर/नेहर’ ‘नेहरू’ बन गए) और “पंडित” को इस नाम के सामने इसलिए रखा कि वे लोगों को अपनी जाति पूछने का कोई मौका न दे। अपने सिर पर टोपी (टोपी) के साथ पंडित गंगाधर नेहरू इलाहाबाद चले गए।
उनके बेटे मोतीलाल ने लॉ की डिग्री पूरी की और लॉ फर्म के लिए काम करना शुरू किया।

Q7: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के माता-पिता कौन हैं ?
Ans: जवाहरलाल नेहरू के सौतेले पिता से जन्मे मंसूर अली (मुस्लिम) और कमला कौल नेहरू (एक कश्मीरी पंडित)।

Q8: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के माता-पिता कौन हैं ?
A: जहांगीर फ़िरोज़ खान (फ़ारसी मुस्लिम) और इंदिरा प्रियदर्शिनी नेहरू उर्फ ​​मामूना बेगम खान।

इंदिरा प्रियदर्शिनी नेहरू उर्फ ​​मामूना बेगम खान- w/o जहांगीर फिरोज खान (फारसी मुस्लिम), जिन्होंने बाद में मोहनदास करमचंद गांधी की सलाह पर अपना नाम बदलकर गांधी रख लिया।

उनके दो बेटे राजीव खान (पिता फिरोज जहांगीर खान) और संजीव खान (नाम बाद में बदलकर राजीव गांधी व संजय गांधी हो गए) संजय के पिता भी फिरोज़ नही बताये जाते।

Q9: क्या जवाहरलाल नेहरू (भारत के पूर्व प्रधानमंत्री), मुहम्मद अली जिन्ना (पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री) और शेख अब्दुल्ला (कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री) एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं ?

Ans: हाँ
ऊपर बताए गए तीन लोगों की माताओं में एक ही पति मोतीलाल नेहरू थे।
जिन्ना की मां मोतीलाल की चौथी पत्नी हैं।
अब्दुल्ला मोतीलाल की 5 वीं पत्नी जो उनके घर की मेड थी के माध्यम से है।

इसलिए दोनों के पिता एक ही थे। जबकि जवाहर लाल के पिता मोतीलाल जवाहर लाल के सौतेले पिता हैं।

Q10: आपको ये सभी उत्तर कहां से मिले, जबकि मुझे इतिहास की पुस्तकों में ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, जिसका मैंने अध्ययन किया है ?
Ans: एम. ओ. मथाई (जवाहरलाल नेहरू के निजी सहायक) की जीवनी से।
👉 एम.ओ. मथाई!!

सभी को फॉरवर्ड करें :–
बहुत कम लोगों को पता है कि यह परिवार भारत के लोगों को धोखा दे रहा है।”

सबको असलियत से रूबरू करायें
[: लो खोद के लाया हूं काग्रेस का कच्चा चिठ्ठा :-
क्या आपको पता है मोदी जी कड़े निर्णय कहीं भी क्यों नहीं ले पाते हैं ❓
ऐसे में वह जो भी कर पा रहे हैं वह भी बड़ा चमत्कार है आश्चर्यजनक है
😳
नीचे लिखा अगर आप पढ़ेंगे तो आपको पता लग जाएगा
👇
देश मे मुस्लिम और क्रिश्चियन का कार्ड खेलने वाली कांग्रेस ने देश मे क्याक्या गुल खिलाये हैं…!😡
जानना हरेक भारतवासी का हक़ है
2008 मे कांग्रेस सरकार बनने के बाद सोनीया एन्टोनिया ओर राहुल खान के काले कारनामे…👇
मुस्लिम क्रिस्चियन आरक्षण का कहर !
राष्ट्रपति सचिवालय मे कुल पद : 49
मुस्लिम-क्रिस्चियन : 45
हिन्दू : 4
उप राष्ट्रपति सचिवालय मे कुल पद : 7
मुस्लिम-क्रिस्चियन : 7
हिन्दू : 00
मंत्रियो के कैबिनेट सचिव कुल पद : 20
मुस्लिम-क्रिस्चियन : 19
हिन्दू : 1
प्रधानमंत्री कार्यालय मे कुल पद : 35
मुस्लिम-क्रिस्चियन : 33
हिन्दू : 2
कृषि-सिचंन विभाग मे कुल पद : 274
मुस्लिम-क्रिस्चियन : 259
हिन्दू : 15
रक्षा मंत्रालय मे कुल पद : 1379
मुस्लिम-क्रिस्चियन : 1331
हिन्दू : 48
समाज-हैल्थ मंत्रालय कुल पद : 209
मुस्लिम-क्रिस्चियन : 192
हिन्दू : 17
वित्त मंत्रालय मे कुल पद : 1008
मुस्लिम-क्रिस्चियन : 952
हिन्दू : 56
ग्रह मंत्रालय मे कुल पद : 409
मुस्लिम-क्रिस्चियन : 377
हिन्दू : 32
श्रम मंत्रालय मे कुल पद : 74
मुस्लिम-क्रिस्चियन : 70
हिन्दू : 4
रसायन-पेट्रो मंत्रालय कुल पद:121
मुस्लिम-क्रिस्चियन : 112
हिन्दू : 9
राज्यपाल-उपराज्यपाल कुल पद : 27
मुस्लिम-क्रिस्चियन : 20
हिन्दू : 7
विदेश मे राजदूत : 140
मुस्लिम-क्रिस्चियन : 130
हिन्दू : 10
विश्वविद्यालय के कुलपति पद : 108
मुस्लिम-क्रिस्चियन : 88
हिन्दू : 20
प्रधान सचिव के पद : 26
मुस्लिम-क्रिस्चियन : 20
हिन्दू : 6
हाइकोर्ट के न्यायाधीश : 330
मुस्लिम-क्रिस्चियन : 326
हिन्दू : 4
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश : 23
मुस्लिम-क्रिस्चियन : 20
हिन्दू : 03
IAS अधिकारी : 3600
मुस्लिम-क्रिस्चियन : 3000
हिन्दू : 600
PTI कुल पद : 2700
मुस्लिम-क्रिस्चियन : 2400
हिन्दू : 300
1947 से अब तक किसी सरकार ने इस तरह से सविँधान को अनदेखा और इस का उल्लंघन नहीं किया, सरकार की नजरों तो जैसे मुस्लीम से श्रेष्ठ, ईमानदार, योग्य, अनुभवी और मेहनती कोई दूसरी जातियो्ँ है ही नहीं…
क्या ये सब कानून का उल्लंघन और सविँधान के खिलाफ नहीं था ?
आपको यह सन्देश 3 लोगो को भेजना है।
3 × 3 = 9
9 × 3 = 27
बस आपको तो एक कड़ी जोड़नी है,
देखते ही देखते पूरा देश जुड़ जायेगा.
जय हिंद, जय भारत |

Sanskrut Aarogya Veda Sutra


ANCIENT HEALTH TIPS. ..quotes in Sanskrit

1. Ajeerne Bhojanam Visham

If previously taken Lunch is not digested..taking Dinner will be equivalent to taking Poison. Hunger is one signal that the previous food is digested 

2. Ardharogahari Nidhraa 

Proper sleep cures half of the diseases..

3. Mudhgadhaali Gadhavyaali

Of all the Pulses, Green grams are the best. It boosts Immunity. Other Pulses all have one or the other side effects. 

4. Bagnaasthi Sandhaanakaro Rasonaha

Garlic even joins broken Bones.. 

5. Athi Sarvathra Varjayeth

Anything consumed in Excess, just because it tastes good, is not good for Health. Be moderate. 

6. Naasthimoolam Anoushadham

There is No Vegetable that has no medicinal benefit to the body.. 

7. Na Vaidhyaha Prabhuraayushaha

No Doctor is Lord of our Longevity. Doctors have limitations. 

8. Chinthaa Vyaadhi Prakaashaya

Worry aggravates ill health.. 

9. Vyayaamascha Sanaihi Sanaihi

Do any Exercise slowly. Speedy exercise is not good. 

10. Ajavath charvanam Kuryaath

Chew your Food like a Goat..Never Swallow food in a hurry.. 

Saliva aids first in digestion. 

11. Snaanam Naama Manahprasaadhanakaram Dhuswapna Vidhwasanam

Bath removes Depression. It drives away Bad Dreams.. 

12. Na Snaanam Aachareth Bhukthvaa

Never take Bath immediately after taking Food Digestion is affected 

13. Naasthi Meghasamam Thoyam

No water matches Rainwater in purity.. 

14. Ajeerne Bheshajam Vaari

Indigestion can be addressed by taking plain water. 

15. Sarvathra Noothanam Sastham Sevakaanne Puraathanam

Always prefer things that are Fresh.. 

Old Rice and Old Servant need to be replaced with new. (Here what it actually means in respect of Servant is: Change his Duties and not terminate.) 

16. Nithyam Sarvaa Rasaabhyaasaha

Take complete Food that has all tastes viz: Salt, Sweet, Bitter, Sour, Astringent and Pungent). 

17. Jataram Poorayedhardham Annahi

Fill your Stomach half with Solids, a quarter with Water and rest leave it empty. 

18. Bhukthvopa Visathasthandraa

Never sit idle after taking Food. Walk for at least half an hour. 

19. Kshuth Saadhuthaam Janayathi

Hunger increases the taste of food..

In other words, eat only when hungry.. 

20. Chinthaa Jaraanaam Manushyaanaam

Worrying speeds up ageing.. 

21. Satham Vihaaya Bhokthavyam

When it is time for food, keep even 100 jobs aside. 

22. Sarvaa Dharmeshu Madhyamaam

Choose always the middle path. Avoid going for extremes in anything

Akhand Bharat and History


अखंडभारतका_इतिहास……. आज तक किसी भी इतिहास की पुस्तक में इस बात का उल्लेख नहीं मिलता की बीते 2500 सालों में हिंदुस्तान पर जो आक्रमण हुए उनमें किसी भी आक्रमणकारी ने अफगानिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका, नेपाल, तिब्बत, भूटान, पाकिस्तान, मालद्वीप या बांग्लादेश पर आक्रमण किया हो। अब यहां एक प्रश्न खड़ा होता है कि यह देश कैसे गुलाम और आजाद हुए। पाकिस्तान व बांग्लादेश निर्माण का इतिहास तो सभी जानते हैं। बाकी देशों के इतिहास की चर्चा नहीं होती। हकीकत में अंखड भारत की सीमाएं विश्व के बहुत बड़े भू-भाग तक फैली हुई थीं।

एवरेस्ट का नाम था #सागरमाथा, #गौरीशंकर #चोटी

पृथ्वी का जब जल और थल इन दो तत्वों में वर्गीकरण करते हैं, तब सात द्वीप एवं सात महासमुद्र माने जाते हैं। हम इसमें से प्राचीन नाम #जम्बूद्वीप जिसे आज #एशिया द्वीप कहते हैं तथा #इन्दू #सरोवरम् जिसे आज #हिन्दू #महासागर कहते हैं, के निवासी हैं। इस जम्बूद्वीप (एशिया) के लगभग मध्य में हिमालय पर्वत स्थित है। हिमालय पर्वत में विश्व की सर्वाधिक ऊंची चोटी सागरमाथा, गौरीशंकर हैं, जिसे 1835 में अंग्रेज शासकों ने एवरेस्ट नाम देकर इसकी प्राचीनता व पहचान को बदल दिया।

ये थीं #अखंड #भारत की #4सीमाएं

अखंड भारत इतिहास की किताबों में हिंदुस्तान की सीमाओं का उत्तर में हिमालय व दक्षिण में हिंद महासागर का वर्णन है, परंतु पूर्व व पश्चिम का वर्णन नहीं है। परंतु जब श्लोकों की गहराई में जाएं और भूगोल की पुस्तकों और एटलस का अध्ययन करें तभी ध्यान में आ जाता है कि श्लोक में पूर्व व पश्चिम दिशा का वर्णन है। कैलाश मानसरोवर‘ से पूर्व की ओर जाएं तो वर्तमान का इंडोनेशिया और पश्चिम की ओर जाएं तो वर्तमान में ईरान देश या आर्यान प्रदेश हिमालय के अंतिम छोर पर हैं।

एटलस के अनुसार जब हम श्रीलंका या कन्याकुमारी से पूर्व व पश्चिम की ओर देखेंगे तो हिंद महासागर इंडोनेशिया व आर्यान (ईरान) तक ही है। इन मिलन बिंदुओं के बाद ही दोनों ओर महासागर का नाम बदलता है। इस प्रकार से हिमालय, हिंद महासागर, आर्यान (ईरान) व इंडोनेशिया के बीच का पूरे भू-भाग को #आर्यावर्त अथवा #भारतवर्ष या हिंदुस्तान कहा जाता है।

अब तक 24 #विभाजन

सन 1947 में भारतवर्ष का पिछले 2500 सालों में 24वां विभाजन है। अंग्रेज का 350 वर्ष पूर्व के लगभग ईस्ट इण्डिया कम्पनी के रूप में व्यापारी बनकर भारत आना, फिर धीरे-धीरे शासक बनना और उसके बाद 1857 से 1947 तक उनके द्वारा किया गया भारत का 7वां विभाजन है। 1857 में भारत का क्षेत्रफल 83 लाख वर्ग किमी था। वर्तमान भारत का क्षेत्रफल 33 लाख वर्ग किमी है। पड़ोसी 9 देशों का क्षेत्रफल 50 लाख वर्ग किमी बनता है।

क्या थी #अखंड #भारत की #स्थिति

सन 1800 से पहले विश्व के देशों की सूची में वर्तमान भारत के चारों ओर जो आज देश माने जाते हैं उस समय ये देश थे ही नहीं। यहां राजाओं का शासन था। इन सभी राज्यों की भाषा अधिकांश शब्द संस्कृत के ही हैं। मान्यताएं व परंपराएं बाकी भारत जैसी ही हैं। खान-पान, भाषा-बोली, वेशभूषा, संगीत-नृत्य, पूजापाठ, पंथ के तरीके सब एकसे थे। जैसे-जैसे इनमें से कुछ राज्यों में भारत के इतर यानि विदेशी मजहब आए तब यहां की संस्कृति बदलने लगी।

2500 सालों के इतिहास में सिर्फ हिंदुस्तान पर हुए हमले

इतिहास की पुस्तकों में पिछले 2500 वर्ष में जो भी आक्रमण हुए (यूनानी, यवन, हूण, शक, कुषाण, सिरयन, पुर्तगाली, फेंच, डच, अरब, तुर्क, तातार, मुगल व अंग्रेज) इन सभी ने हिंदुस्तान पर आक्रमण किया ऐसा इतिहासकारों ने अपनी पुस्तकों में कहा है। किसी ने भी अफगानिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका, नेपाल, तिब्बत, भूटान, पाकिस्तान, मालद्वीप या बांग्लादेश पर आक्रमण का उल्लेख नहीं किया है।

रूस और #ब्रिटिश शासकों ने बनाया #अफगानिस्तान

1834 में प्रकिया शुरु हुई और 26 मई 1876 को रूसी व ब्रिटिश शासकों (भारत) के बीच गंडामक संधि के रूप में निर्णय हुआ और अफगानिस्तान नाम से एक बफर स्टेट अर्थात् राजनैतिक देश को दोनों ताकतों के बीच स्थापित किया गया। इससे अफगानिस्तान अर्थात पठान भारतीय स्वतंत्रतता संग्राम से अलग हो गए। दोनों ताकतों ने एक-दूसरे से अपनी रक्षा का मार्ग भी खोज लिया। परंतु इन दोनों पूंजीवादी व मार्क्सवादी ताकतों में अंदरूनी संघर्ष सदैव बना रहा कि अफगानिस्तान पर नियंत्रण किसका हो? अफगानिस्तान शैव व प्रकृति पूजक मत से बौद्ध मतावलम्बी और फिर विदेशी पंथ इस्लाम मतावलम्बी हो चुका था। बादशाह शाहजहां, शेरशाह सूरी व महाराजा रणजीत सिंह के शासनकाल में उनके राज्य में कंधार (गंधार) आदि का स्पष्ट वर्णन मिलता है।

1904 में दिया आजाद रेजीडेंट का दर्जा

मध्य हिमालय के 46 से अधिक छोटे-बडे राज्यों को संगठित कर पृथ्वी नारायण शाह नेपाल नाम से एक राज्य बना चुके थे। स्वतंत्रतता संग्राम के सेनानियों ने इस क्षेत्र में अंग्रेजों के विरुद्ध लडते समय-समय पर शरण ली थी। अंग्रेज ने विचारपूर्वक 1904 में वर्तमान के बिहार स्थित सुगौली नामक स्थान पर उस समय के पहाड़ी राजाओं के नरेश से संधी कर नेपाल को एक आजाद देश का दर्जा प्रदान कर अपना रेजीडेंट बैठा दिया। इस प्रकार से नेपाल स्वतन्त्र राज्य होने पर भी अंग्रेज के अप्रत्यक्ष अधीन ही था। रेजीडेंट के बिना महाराजा को कुछ भी खरीदने तक की अनुमति नहीं थी। इस कारण राजा-महाराजाओं में यहां तनाव था। नेपाल 1947 में ही अंग्रेजी रेजीडेंसी से मुक्त हुआ।

भूटान के लिए ये #चाल चली गई

1906 में सिक्किम व भूटान जो कि वैदिक-बौद्ध मान्यताओं के मिले-जुले समाज के छोटे भू-भाग थे इन्हें स्वतन्त्रता संग्राम से लगकर अपने प्रत्यक्ष नियंत्रण से रेजीडेंट के माध्यम से रखकर चीन के विस्तारवाद पर अंग्रेज ने नजर रखना शुरु किया। यहां के लोग ज्ञान (सत्य, अहिंसा, करुणा) के उपासक थे। यहां खनिज व वनस्पति प्रचुर मात्रा में थी। यहां के जातीय जीवन को धीरे-धीरे मुख्य भारतीय धारा से अलग कर मतांतरित किया गया। 1836 में उत्तर भारत में चर्च ने अत्यधिक विस्तार कर नए आयामों की रचना कर डाली। फिर एक नए टेश का निर्माण हो गया।

चीन ने किया #कब्जा

1914 में तिब्बत को केवल एक पार्टी मानते हुए चीन भारत की ब्रिटिश सरकार के बीच एक समझौता हुआ। भारत और चीन के बीच तिब्बत को एक बफर स्टेट के रूप में मान्यता देते हुए हिमालय को विभाजित करने के लिए मैकमोहन रेखा निर्माण करने का निर्णय हुआ। हिमालय को बांटना और तिब्बत व भारतीय को अलग करना यह षड्यंत्र रचा गया। चीनी और अंग्रेज शासकों ने एक-दूसरों के विस्तारवादी, साम्राज्यवादी मनसूबों को लगाम लगाने के लिए कूटनीतिक खेल खेला।

अंग्रेजों ने अपने लिए बनाया रास्ता

1935 व 1937 में ईसाई ताकतों को लगा कि उन्हें कभी भी भारत व एशिया से जाना पड़ सकता है। समुद्र में अपना नौसैनिक बेड़ा बैठाने, उसके समर्थक राज्य स्थापित करने तथा स्वतंत्रता संग्राम से उन भू-भागों व समाजों को अलग करने हेतु सन 1935 में श्रीलंका व सन 1937 में म्यांमार को अलग राजनीतिक देश की मान्यता दी। म्यांमार व श्रीलंका का अलग अस्तित्व प्रदान करते ही मतान्तरण का पूरा ताना-बाना जो पहले तैयार था उसे अधिक विस्तार व सुदृढ़ता भी इन देशों में प्रदान की गई। ये दोनों देश वैदिक, बौद्ध धार्मिक परम्पराओं को मानने वाले हैं। म्यांमार के अनेक स्थान विशेष रूप से रंगून का अंग्रेज द्वारा देशभक्त भारतीयों को कालेपानी की सजा देने के लिए जेल के रूप में भी उपयोग होता रहा है।

दो देश से हुए तीन

1947 में भारत पाकिस्तान का बंटवारा हुआ। इसकी पटकथा अंग्रेजों ने पहले ही लिख दी थी। सबसे ज्यादा खराब स्थिति भौगोलिक रूप से पाकिस्तान की थी। ये देश दो भागों में बंटा हुआ था और दोनों के बीच की दूरी थी 2500 किलो मीटर। 16 दिसंबर 1971 को भारत के सहयोग से एक अलग देश बांग्लादेश अस्तित्व में आया।

तथाकथित इतिहासकार भी दोषी

यह कैसी विडंबना है कि जिस लंका पर पुरुषोत्तम श्री राम ने विजय प्राप्त की ,उसी लंका को विदेशी बना दिया। रचते हैं हर वर्ष रामलीला। वास्तव में दोषी है हमारा इतिहासकार समाज ,जिसने वोट-बैंक के भूखे नेताओं से मालपुए खाने के लालच में भारत के वास्तविक इतिहास को इतना धूमिल कर दिया है, उसकी धूल साफ करने में इन इतिहासकारों और इनके आकाओं को साम्प्रदायिकता दिखने लगती है। यदि इन तथाकथित इतिहासकारों ने अपने आकाओं ने वोट-बैंक राजनीति खेलने वालों का साथ नही छोड़ा, देश को पुनः विभाजन की ओर धकेल दिया जायेगा। इन तथाकथित इतिहासकारो ने कभी वास्तविक भूगोल एवं इतिहास से देशवासिओं को अवगत करवाने का साहस नही किया।

Ukraine : Payback Time Russia.


UKRAINE – Its payback time !

When Russia was weak, the West did what they pleased with it. They broke it up after manoeuvring their agent the shameless unworthy Yeltsin into the top slot.

Then, in the name of democracy, they orchestrated “colour revolutions” to overturn democratically elected governments in Ukraine and Georgia. Popular governments were replaced by puppets of the West.
All Putin wants a guarantee from the West that Ukraine will not be a member of NATO.

As far as Putin is concerned, it is payback time. They did what they could, now he will do because he can.

It is high time Western hypocrisy and avarice is replaced by a just world order.

What is Battery By Santosh Bhatt


This is long, but it is the most important educational piece I’ve ever posted. You will likely be amazed and it may change your thinking about one thing.

What is a battery?’ I think Tesla said it best when they called it an Energy Storage System. That’s important.

They do not make electricity – they store electricity produced elsewhere, primarily by coal, uranium, natural gas-powered plants, diesel-fueled generators or minerals. So, to say an Electric Vehicle (EV) is a zero-emission vehicle is not at all valid.

Also, since forty percent of the electricity generated in the U.S. is from coal-fired plants, it follows that forty percent of the EVs on the road are coal-powered, do you see? If not, read on.

Einstein’s formula, E=MC2, tells us it takes the same amount of energy to move a five-thousand-pound gasoline-driven automobile a mile as it does an electric one.

The only question again is what produces the power?

To reiterate, it does not come from the battery;

the battery is only the storage device, like a gas tank in a car.

There are two orders of batteries, rechargeable, and single-use.

The most common single-use batteries are A, AA, AAA, C, D. 9V, and lantern types.

Those dry-cell species use zinc, manganese, lithium, silver oxide, or zinc and carbon to store electricity chemically. Please note they all contain toxic, heavy metals.

Rechargeable batteries only differ in their internal materials, usually lithium-ion, nickel-metal oxide, and nickel-cadmium. The United States uses three billion of these two battery types a year, and most are not recycled; they end up in landfills.

California is the only state which requires all batteries be recycled.

If you throw your small, used batteries in the trash, here is what happens to them.

All batteries are self-discharging.

That means even when not in use, they leak tiny amounts of energy.

You have likely ruined a flashlight or two from an old, ruptured battery.

When a battery runs down and can no longer power a toy or light, you think of it as dead; well, it is not.

It continues to leak small amounts of electricity. As the chemicals inside it run out, pressure builds inside the battery’s metal casing, and eventually, it cracks.

The metals left inside then ooze out. The ooze in your ruined flashlight is toxic, and so is the ooze that will inevitably leak from every battery in a landfill.

All batteries eventually rupture; it just takes rechargeable batteries longer to end up in the landfill.

In addition to dry cell batteries, there are also wet cell ones used in automobiles, boats, and motorcycles.

The good thing about those is, ninety percent of them are recycled.

Unfortunately, we do not yet know how to recycle single-use ones properly.

But that is not half of it. For those of you excited about electric cars and a green revolution, I want you to take a closer look at batteries and also windmills and solar panels. These three technologies share what we call environmentally destructive embedded costs.

Everything manufactured has two costs associated with it, embedded costs and operating costs. I will explain embedded costs using a can of baked beans as my subject.

In this scenario, baked beans are on sale, so you jump in your car and head for the grocery store.

Sure enough, there they are on the shelf for $1.75 a can. As you head to the checkout, you begin to think about the embedded costs in the can of beans.

The first cost is the diesel fuel the farmer used to plow the field, till the ground, harvest the beans, and transport them to the food processor. Not only is his diesel fuel an embedded cost, so are the costs to build the tractors, combines, and trucks. In addition, the farmer might use a nitrogen fertilizer made from natural gas.

Next is the energy costs of cooking the beans, heating the building, transporting the workers, and paying for the vast amounts of electricity used to run the plant. The steel can holding the beans is also an embedded cost. Making the steel can requires mining taconite, shipping it by boat, extracting the iron, placing it in a coal-fired blast furnace, and adding carbon.

Then it’s back on another truck to take the beans to the grocery store. Finally, add in the cost of the gasoline for your car.

A typical EV battery weighs one thousand pounds, about the size of a travel trunk. It contains twenty-five pounds of lithium, sixty pounds of nickel, 44 pounds of manganese, 30 pounds cobalt, 200 pounds of copper, and 400 pounds of aluminum, steel, and plastic. Inside are over 6,000 individual lithium-ion cells.

It should concern you that all those toxic components come from mining. For instance, to manufacture each EV auto battery, you must process 25,000 pounds of brine for the lithium, 30,000 pounds of ore for the cobalt, 5,000 pounds of ore for the nickel, and 25,000 pounds of ore for copper. All told, you dig up 500,000 pounds of the earth’s crust for just one battery.”

Sixty-eight percent of the world’s cobalt, a significant part of a battery, comes from the Congo. Their mines have no pollution controls, and they employ children who die from handling this toxic material. Should we factor in these diseased kids as part of the cost of driving an electric car?”

And the Chinese just bought most of these mines!

I’d like to leave you with these thoughts.

California is building the largest battery in the world near San Francisco, and they intend to power it from solar panels and windmills. They claim this is the ultimate in being ‘green,’ but it is not!

This construction project is creating an environmental disaster. Let me tell you why.

The main problem with solar arrays is the chemicals needed to process silicate into the silicon used in the panels. To make pure enough silicon requires processing it with hydrochloric acid, sulfuric acid, nitric acid, hydrogen fluoride, trichloroethane, and acetone. In addition, they also need gallium, arsenide, copper-indium-gallium- diselenide, and cadmium-telluride, which also are highly toxic. Silicone dust is a hazard to the workers, and the panels cannot be recycled.

Windmills are the ultimate in embedded costs and environmental destruction. Each weighs 1688 tons (the equivalent of 23 houses) and contains 1300 tons of concrete, 295 tons of steel, 48 tons of iron, 24 tons of fiberglass, and the hard to extract rare earths neodymium, praseodymium, and dysprosium. Each blade weighs 81,000 pounds and will last 15 to 20 years, at which time it must be replaced. We cannot recycle used blades.

Sadly, both solar arrays and windmills kill birds, bats, sea life, and migratory insects.

There may be a place for these technologies, but you must look beyond the myth of zero emissions.

I predict EVs and windmills will be abandoned once the embedded environmental costs of making and replacing them become apparent. “Going Green” may sound like the Utopian ideal and are easily espoused, catchy buzzwords, but when you look at the hidden and embedded costs realistically with an open mind, you can see that Going Green is more destructive to the Earth’s environment than meets the eye, for sure.

Know Your Enemy in Film Industry


Some Times : By Hindu Santosh Bhatt

Dadasaheb Phalke’s bollywood is reinstated by Vivek Agnihotri. … which was eliminated post Gulshan Kumar’s murder…. atleast Gulshan Kumar and Dadasaheb’s soul would be in peace….it’s upto common man now to uphold and protect this status… 🙏

Dadasaheb Phalke’ s Bollywood was killed much earlier by D company ‘s Bollywood with false Indian history, glorification of terrorists and anti-social elements, Muslim appeasement, Love and grandiose depication of invaders like Moghals Tipu…Vivek has made great effort to say the truth without worrying about Muslim threats. Now mercifully we will see real history real facts after Kashmir files.

You r the same people who visited Hotel Taj at the time of terrorist attack to make a commercial film out of it, and you r talking about old and new bollywood. Old bollywood died long ago with the rise of many Dawood Ibrahims like you in the film industry.

Don’t hide under the name of Dadasaheb Phalke…..And now stop your secularism which is only upliftment of Muslims by suppressing Hindus…

So what’s your pain….You not only wasted our time , money but creativity in name of entertainment..it’s new era dare to show Flims on realities…true history’ not on wrong narratives..

Stooge of Terrorist Dawood Ibrahim A film industry was taught by Dadasaheb Phalke. Ram Gopal Varma you were taught how to make a film….

he started film making industry….

even you and your vivek Agnihotri are making film because of his struggles to bring this art to Bharat. …

he was , he is and he will always be the father of you and every film maker …

so watch your words when you say that Dadasaheb Phalke’s name will be killed….

Know Your Enemy ; Truth About Khilaaf


Know true history

एक समिति ने भारत के इतिहास के सबसे बड़े दरिंदों में से एक Variyam Kunnath Kunjahammed Haji सहित सभी 324 मोपलाओं को स्वतंत्रता सेनानी सूची से हटाने की सिफारिश की है

समिति ने सारे दस्तावेजों सभी रिकॉर्ड और सब कुछ का अध्ययन करने के बाद यह पाया की मोपला विद्रोह आजादी के लिए विद्रोह नहीं था बल्कि हिंदुओं के कत्लेआम के लिए किया गया एक सोची समझी साजिश था

मैंने पहले भी कई बार लिखा है आजादी के आंदोलन में अशफाक उल्ला खान को छोड़कर किसी भी शांतिदूत नहीं था

दरअसल जब तक तुर्की के खलीफा वाला मामला सामने नहीं आया था तब तक भारत के मुसलमान अंग्रेजों के हितैषी थे सर सैयद अहमद खान ने कई बार अपने भाषणों में कहा था कि हमें अंग्रेजों के साथ रहना चाहिए सर सैयद अहमद खान सहित आठ मुसलमानों को अंग्रेज अंग्रेज वायसराय ने अपनी सबसे मजबूत गवर्निंग काउंसिल में शामिल दिया था

मुसलमान नेता अंग्रेजो के खिलाफ देश की आजादी के लिए नहीं हुए बल्कि जब अंग्रेजों ने तुर्की के खलीफा का पतन करके विशाल ऑटोमन साम्राज्य का पतन कर दिया और खलीफा का पद समाप्त कर दिया इस वजह से भारत के मुसलमान अंग्रेजो के खिलाफ हुए और उन्होंने एक खिलाफत आंदोलन शुरू किया था

और यह खिलाफत आंदोलन भारत की आजादी के लिए किया गया आंदोलन नहीं था बल्कि तुर्की के खलीफा का पद फिर से बहाल करने के लिए था

लेकिन इतिहासकारों ने तोड़ मरोड़ कर ऐसे पेश किया जैसे खिलाफत आंदोलन भारत की आजादी के लिए था

उसी खिलाफत आंदोलन की आड़ लेकर केरल में मोपला विद्रोह हुआ था

बहुत पहले अरब देशों के अरबी लोग मालाबार तट पर व्यापार करने आते थे और कई महीनों तक यहां रुकते थे और स्थानीय महिलाओं के साथ संबंध बनाते थे उनसे यानी अरबी पुरुषों और मालाबारी महिलाओं से जो संताने हुई उन्हें ही मोपला कहते हैं इन्हीं मोपलाओं में एक बहुत दरिंदा मोकला था जिसका नाम Variyam Kunnath Kunjahammed Haji यह बेहद कट्टर मुस्लिम था और अक्सर मक्का जाता था वहां इस के पूर्वज रहते थे

इसने खिलाफत आंदोलन की आड़ में केरल में हिंदुओं पर भीषण हमला करवाया इसने कई हजार मोपलाओं को संगठित किया और उन्हें हिंदुओं का कत्लेआम करने का आदेश दिया उन्हें यह कहकर भड़काया कि हम इनका कत्लेआम करेंगे तब इनकी महिलाएं और इनकी जायदाद हमारी होंगी

और मात्र कुछ ही दिनों के अंदर केरल में लगभग 10 हजार हिंदु कत्ल कर दिए गए और लगभग 1 लाख से ज्यादा हिंदुओं ने केरल छोड़ दिया और लगभग 20000 हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण करवाया गया जिनका बाद में स्वामी श्रद्धानंद ने शुद्धिकरण अभियान चलाकर वापस हिंदू धर्म में लाया

मोपलाओं द्वारा लगभग 3000 हिंदू महिलाओं का बलात्कार किया गया

अंग्रेजों ने इस आंदोलन को बड़ी कठोरता से कुचला उन्होंने दरिंदे Variyam Kunnath Kunjahammed Haji सहित 12 अन्य दरिंदों को को फांसी दिया और मुसलमान होने के बावजूद उसके सबका दफन विधि ना करवा कर अग्नि दाह करवाया ताकि इस की मजार न बनने पाए अंग्रेजों को डर था कि इतने दरिंदे आदमी का यदि मजार बना तो वह घातक होगा

400 अन्य मोपलाओं को एक बंद बोगी में ठूंसकर कोयंबटूर भेजा गया जहां दम घुटने पर सभी के सभी दरिंदे मारे गए


शब्द चुराए हैं मैने भी

कई जगह से

कभी तेरी मुस्कान से

कभी तेरी नजर से..

उठायें है कमर से सरकते शब्द

बजाए है जांजर से खनकाते शब्द।

सिने से लगाए है शब्द।

मस्तिष्क मै बिठाए है शब्द।

कुछ चुराये है तेरी काली आँखो से

कुछ मठारे है शब्द

कुछ की गिनती भी की है।

शब्दों से कहलाना, खेलना, तोड़कर,

मरोड़कर फिर जोड़ना अच्छा लगता है।

संत को यह खेल खेलना

बहोत अच्छा लगता है।

संत भट्ट

Know Your Enemy : Khangress and Jihadi Indira Gandhi aka Begam Khan


मैं हमेशा ही कहता आया हूँ कि भारत में सबसे बड़ा आतंकवाद और अलगाववाद का पालन पोषण करने वाला संगठन अगर कोई है तो वो कांग्रेस है।

मुझे मालूम है कि ये बात कुछ लोगो को पचेगी नही……लेकिन तथ्यों को क्या कोई झुठला सकता है? नही ना 😊

चलिये आपको आज कुछ तथ्य बताते हैं, हो सकता है आपके लिए ये बाते नई हो….अगर सही लगे तो शेयर कर सकते हैं, किसी को भी दी गयी जानकारी गलत लगे तो इंटरनेट का इस्तेमाल करे और एक एक फैक्ट को स्वयं validate कर ले।

नक्सलबाड़ी में नक्सल आंदोलन कब शुरू हुआ – 1969 में…..तब केंद्र और पश्चिम बंगाल में किसकी सरकार थी? – दोनों जगह कांग्रेस की

प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी केंद्र में, मुख्यमंत्री सिद्दार्थ शंकर रॉय बंगाल में थे…..हुआ ये था कि पश्चिम बंगाल में कम्युनिस्ट सरकार बन गयी….सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस ने उस जमाने के छोटे स्तर के नक्सल आंदोलन को सशस्त्र आंदोलन “माओवाद” में बदला गया….

उसी नक्सल (माओवाद) को भारत के 40% इलाके में फैलाया गया….किसकी छत्रछाया में?

नक्सल (माओवाद) आंदोलन से अबतक 12000 सुरक्षाकर्मी शहीद हो चुके हैं, और अब तक लगभग 50000 आम नागरिक मौत के घाट उतार दिए गए हैं…….कौन था जिम्मेदार? पश्चिम बंगाल में अपना प्रभुत्व बनाने के लिए किसने नक्सलवाद को बढ़ावा दिया? क्या पाकिस्तान के 2 टुकड़े करने वाली jihaadi Iron Lady में इतनी हिम्मत नही थी कि छोटे से नक्सल ग्रुप को कंट्रोल कर सकती?

खैर जिस Tool से राजनीतिक फायदे हो, उसे खत्म नही किया जाता।

अच्छा खालिस्तान आंदोलन कब शुरू हुआ ?
1971 की लड़ाई में बुरी तरह हारे पाकिस्तान ने ये समझ लिया था कि भारत को परंपरागत लड़ाई में नही हरा सकते, उन्होंने thousands cut वाली थ्योरी पर करना शुरू किया, और इसके लिए पंजाब को चुना गया, अगला नम्बर कश्मीर का था।

पंजाब में अकालियों का विरोध किया गया,कांग्रेस के पास अच्छे नेता नही थे, तो एक भाड़े का नेता इम्पोर्ट किया गया…..अरे वैसे ही जैसे आज कन्हैया, हार्दिक आदि पाल रखे हैं 😊

दमदमी टकसाल से वहां के गुरु जरनैल सिंह भिंडरावाले को hire किया गया…..बाकायदा दिल्ली में संजय गांधी ने उसका इंटरव्यू लिया।

चुनाव में भिंडरावाले के प्रत्याशी को कांग्रेस ने समर्थन दिया……उसके बाद भिंडरावाले के हर गलत काम पर पर्दा किसने डाला? इतनी हत्याएं हुई लेकिन भिंडरावाले पर हाथ डालने की jihadi Iron Lady की हिम्मत नही हुई……

पंजाब में आतंकवाद कौन लाया – कांग्रेस……..बाद में जब भिंडरावाले की महत्वाकांक्षाएं बढ़ने लगी और उसे पाकिस्तान से हथियार और सपोर्ट मिलने लगा, और उसने खालिस्तान बनाने का आह्वान किया, तब Iron Lady की नींद टूटी और आपरेशन ब्लू स्टार किया…..अन्यथा भिंडरावाले तो उनका Blue Eyed Boy था।

इसकी परिणीति क्या हुई? स्वयं इंदिरा गांधी की हत्या, फिर हजारो सिखों की हत्या…..और सिखों का एक बड़ा हिस्सा हमेशा के लिए भारत से दूर कर दिया गया…..कौन था जिम्मेदार?

सुदूर पूर्व में नागा आंदोलन की शुरुवात हुई 1950 में, उनकी कुछ मांगे थी, मिल बैठ कर कोई उपाय निकाला जा सकता था, लेकिन प्रधानमंत्री नेहरू थे, कहने को शांतिप्रिय थे , लेकिन नागाओं के खिलाफ सशस्र बल का उपयोग शुरू किया 1956 में नेहरू जी ने।

नागालैंड के असंतुष्ट खेमो से सब वार्ता बंद करने काम 1972 में किया iron लेडी प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने। फिर नागालैंड में खूनी लड़ाई शुरू की 1980 के प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने……वहां आर्मी को खपा दिया उन्होंने। क्या सिला मिला? हजारो सिविलियन और सैंकड़ो सैनिकों की मौत.

मिज़ोरम मे आंदोलन शुरू हुआ 1966 – प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने कभी बात करने में दिलचस्पी नही दिखायी…..बल्कि भारत के इतिहास में पहली बार हमारे ही सिविलियन्स पर एयर फोर्स से अटैक करवाया गया, 5 मार्च 1966 को…….सैकड़ो मारे गए थे।

क्या result आया? सैकड़ो सिविलियन मारे गए, फौज को भी नुकसान…..सालो साल AFSPA लगा रहा…..कम्युनिस्टों ने इस AFSPA के मुद्दे पर सालो साल पैसा लूटा और सेना को बदनाम किया।

मणिपुर ने भारत सरकार द्वारा उपेक्षा का नोटिस दिया 1964 में……उस समय प्रधानमंत्री थे शास्त्री जी……लेकिन उनके पास इतना समय ही नही रह की कुछ करते, उससे पहले उनकी संदिग्ध मृत्यु हो गयी। मणिपुर में सशस्त्र आंदोलन की शुरुवात 1972 में हुई……आयरन लेडी प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी द्वारा। रिजल्ट यही आया कि वहां भी दूरियां बढ़ी, जो काम इत्मीनान से हो सकता था, उसे जानबूझ कर बिगाड़ा गया, ताकि सत्ता कायम रहे।

असम में बोडोलैंड आंदोलन की शुरुवात हुई प्रधानमंत्री इंदिरागांधी के शासनकाल में। अलग बोडोलैंड की मांग हुई 1980 में…..बोडोलैंड का खुनी आंदोलन में बदलना – 1986 प्रधानमंत्री राजीव गाँधी…..असम एकॉर्ड बनाया गया लेकिन उस पर कभी अमल नही किया गया…..NRC का वादा किया गया लेकिन कभी नही बनाया गया। घुसपैठियों को दामाद बना कर रखा, लोकल्स का दमन किया……मिला क्या? उल्फा जैसे आतंकवादी संगठन…..जिनकी फंडिंग भी कांग्रेस ही करती थी……और बदले में हजारो सिविलियन और फौजियों की लाशें।

पश्चिम बंगाल में गोरखालैंड आंदोलन – केंद्र में कांग्रेस, राज्य में कम्युनिष्ट…..बस बन गया बैलेंस….मिल गया सत्ता और कमाई करने का साधन……मरने के लिए सिविलियन और फौजी है ही।

तमिल – श्री लंका विवाद…..LTTE के Chief प्रभाकरण को भारत में ट्रेनिंग किसने दिलवाई? Jihadi Iron lady ने.

बाद में जब कुछ misunderstanding हुई, तनाव हो गया था तो प्रभाकरण को दिल्ली किसने मिलने बुलाया? तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने……कभी सोचा आपने कि किसी आतंकवादी संगठन से हमारा प्रधानमंत्री क्यों मिल रहा था?

अगर इमरान खान आज हाफिज सईद, मसूद अजहर, या सलाहुद्दीन से मिले तो आपको कैसा लगेगा??

जब डबल गेम खेला गया तो प्रभाकरण ने राजीव गांधी को मरवा दिया…..दुनिया कहती है कि राजीव गांधी शहीद हुए…..मैं कहता हूँ वो अपने और अपनी मां के खतरनाक खेल की भेंट चढ़ गए।

पिछले 70 सालों में आप किसी भी समस्या को देख लीजिए….उसके बारे में स्वतंत्र sources पर पढिये, जानकारी जुटाईये…. आपको उसके पीछे कांग्रेस का ‘हाथ’ जरूर दिखेगा।

कश्मीर विवाद,कावेरी जल विवाद, महाराष्ट्र में भाषाई विवाद, पंजाब – हरियाणा के बीच चंडीगढ़ विवाद से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठाकुर – ब्राह्मण विवाद, हिन्दू का आपसी जातीय विवाद….हर विवाद और असंतोष का कारण कांग्रेस ही मिलेगी…..तेलंगाना और आंध्र का विवाद, गुजरात मे पटेल आंदोलन, हरियाणा में जाट और non-जाट के बीच का तनाव….सबके बारे में पढिये….आपको हर विवाद में कांग्रेस जड़ में मिलेगी और विवाद से पैसा बनाते परजीवी कम्युनिष्ट ही मिलेंगे।

आज के समय सभी अलगाववादी कम्युनिष्ट – माओवादी – खालिस्तान का समर्थक सारे कम्युनिष्ट पार्टी, कांग्रेस, केजरीवाल, ममता, नायडू,बुआ बबुआ आदि….आपस में सबका समर्थन के लिए चुनावी समझौता किये बैठे हैं। इनका सहायक है हमारा मीडिया और बॉलीवुड।

ये एक वृहद टुकड़े टुकड़े गैंग है,जिसे देश के टुकड़े करने में महारत हासिल है…70 साल का अनुभव भी है…..क्या करना है, कैसे करना है…..कैसे नैरेटिव बनाना है….कब बोलना है और कब चुप रहना है….इन्हें सब मालूम है।

इनसे कैसे लड़ेंगे आप? आपके पास बस 2 हथियार हैं……पहला है ‘जानकारी’……जानकारी लीजिये और लोगो को भी जागृत कीजिये…….दूसरा है ‘मतदान’……ये वो हथियार है जिससे आप इस टुकड़े टुकड़े गैंग का सर्वनाश कर सकते हैं…….मतदान कीजिये……गर्मी हो, सर्दी हो बरसात हो…घर से निकलिए और मतदान कीजिये….ये आपकी जिम्मेदारी है, देश को सुरक्षित हाथों में रखने की।

Know your Enemy : Tipu Sultan a Jihadi Murderer of Hindu Brahmin ( Piqueting )


जिहादी_टीपू सुल्तान के दरबार में
15 नवयुवक ब्राह्मण लिपिक थे।
जिनमें से 14 के दाहिने हाथ के अंगूठे
और तर्जनी अंगुली कटी हुई थी।
जो 15वां युवक था वह बाएं हत्था था तो
उसकी बाएं हाथ का अंगूठा और बाएं हाथ की तर्जनी काटी गई थी।
किसी भी छोटी लिपिक त्रुटि पर यह दंड दिया जाता था मुख्यतः ब्राह्मणों को।
टीपू द्वारा प्रथम यातना जो ब्राह्मण को दी जाती थी उसे Piqueting कहते हैं।

Piqueting कुछ उस प्रकार की सज़ा होती है।
इसमें ब्राह्मण को एक पतले से स्थान पर
घंटों खड़ा कर के प्रताड़ित किया जाता था।
यदि ब्राह्मण दंड किसी तरह झेल जाता
तब उसे चाबुकों से पीटा जाता था।
यदि कोड़े भी ब्राह्मण झेल जाता तो
उस पर सुइयां चुभोई जातीं।

यदि फिर भी ब्राह्मण से वो धर्म परिवर्तन नहीं करवा पाते तो उसे एक पिंजरे में सड़ने देते
थोड़े से चावल और नमक के साथ
बिना पानी के, जब तक मृत्यु न हो जाए,
टीपू सुल्तान का मानना था कि
अगर ब्राह्मण का धर्मपरिवर्तन करवा दिया गया तो
इसके पीछे कई हिन्दू आसानी से धर्मपरिवर्तन कर लेंगे, 95% ब्राह्मणों ने अपने प्राण दे दिये
लेकिन धर्म नहीं दिया।

सोर्स: द केपेटिविटी सफरिंग एंड एस्केप ऑफ जेम्स स्क्युरी (पेज नंबर 114 से 117)